झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

18 सितंबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर

पीएम मोदी की आज समीक्षा बैठक, गोवा के स्वास्थ्यकर्मियों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री, उज्ज्वला-2.0 योजना का शुभारंभ, आज से शुरू होगी चार धाम यात्रा, अंतरराष्ट्रीय समान वेतन दिवस, पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

18 सितंबर की बड़ी खबरें
News Today

By

Published : Sep 18, 2021, 7:36 AM IST

Updated : Sep 18, 2021, 8:39 AM IST

झारखंड समेत देश की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • पीएम मोदी की आज समीक्षा बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (18 सितंबर) विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ हुए 'चिंतन शिविर' के बाद प्रधानमंत्री ने यह समीक्षा बैठक बुलाई है

  • गोवा के स्वास्थ्यकर्मियों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री

गोवा में शत प्रतिशत आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दिये जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (18 सितंबर) को स्वास्थ्यकर्मियों और टीकाकरण के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गोवा के लोगों से संवाद करेंगे.

देखें वीडियो
  • उज्ज्वला-2.0 योजना का शुभारंभ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (18 सितंबर) जबलपुर में उज्ज्वला -2.0 योजना का शुभारंभ करेंगे. योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा.

  • आज से शुरू होगी चार धाम यात्रा

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के साथ ही हेमकुंड साहिब की यात्रा भी आज से शुरू हो जाएगी, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.

  • तेजस्वी यादव आज आएंगे रांची

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दो दिवसीय दौरे पर आज (18 सितंबर) रांची आएंगे. झारखंड में आरजेडी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए 19 सितंबर को तेजस्वी कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे.

  • बार एसोसिएशन चुनाव का नामांकन

रांची जिला बार एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है. 4 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी जो 22 सितंबर तक चलेगी. नामांकन के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी.

  • अंतरराष्ट्रीय समान वेतन दिवस

आज पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय समान वेतन दिवस मनाया जा रहा है. लिंग वेतन अंतर के संबंध में यौन भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से इस दिवस को मनाया जाता है. 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 18 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय समान वेतन दिवस के रूप में घोषित करने का एक प्रस्ताव पारित किया था.

  • आज मनाया जाएगा बैम्बू डे

18 सितंबर को वर्ल्ड बैम्बू डे मनाया जाता है. बांस के फायदों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और रोजमर्रा के उत्पादों में इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ये दिवस मनाया जाता है.

Last Updated : Sep 18, 2021, 8:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details