- प्रधानमंत्री मोदी का आज 71वां जन्मदिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (17 सितंबर) 71वां जन्मदिन है. उनके जन्मदिवस के अवसर पर बीजेपी देश भर में 20 दिनों का एक अभियान शुरू करेगी, 'सेवा और समर्पण' नाम के इस अभियान में जिला स्तर पर रक्तदान शिविर और पीएम के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा.
- हिमाचल प्रदेश के दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिमाचल प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर गुरुवार को शिमला पहुंचे. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य गणमान्य लोगों ने यहां अन्नाडेल हेलीपैड पर उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति आज (17 सितंबर) राज्य विधानसभा के एक विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. जबकि शनिवार को वह राष्ट्रीय लेखा परीक्षा और लेखा अकादमी, शिमला में भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा के विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
- जीएसटी काउंसिल की बैठक आज
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की आज (17 सितंबर) लखनऊ में बैठक होगी. जिसमें चार दर्जन से अधिक वस्तुओं पर कर की दर की समीक्षा की जा सकती है और 11 कोविड दवाओं पर कर छूट को 31 दिसंबर तक बढ़ाया जा सकता है. इस दौरान एकल राष्ट्रीय जीएसटी कर के तहत पेट्रोल और डीजल पर कर लगाने और जोमैटो तथा स्विगी जैसे खाद्य डिलीवरी ऐप को रेस्टोरेंट के रूप में मानने और उनके द्वारा की गई डिलीवरी पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा.
- आज खुलेगा बाबा बैजनाथ धाम
देवघर का विश्व प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ धाम आज से खुल जाएगा. मंदिर में प्रवेश के लिए ई-पास अनिवार्य होगा. मंदिर में श्रद्धालु सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक पूजा कर सकेंगे. प्रति घंटे 100-100 श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी.
- भवन निर्माण मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई