झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

15 सितंबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस आज

आज लॉन्च होगा संसद टीवी, सीएम हेमंत सोरेन के साथ नीति आयोग की बैठक, शिक्षक नियुक्ति मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस आज, आज मनाया जाएगा इंजीनियर्स डे. पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

JHARKHAND NEWS TODAY
15 सितंबर की बड़ी खबरें

By

Published : Sep 15, 2021, 7:33 AM IST

Updated : Sep 15, 2021, 8:31 AM IST

झारखंड समेत देश की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • आज लॉन्च होगा संसद टीवी

पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज संसद टीवी को लॉन्च करेंगे. कि इसी साल फरवरी महीने में लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर नया संसद टीवी शुरु करने का फैसला लिया गया था.

देखें वीडियो
  • सीएम हेमंत सोरेन के साथ नीति आयोग की बैठक

आज (15 सितंबर) सीएम हेमंत सोरेन के साथ नीति आयोग की बैठक होगी, राज्य सरकार की ओर से नीति आयोग की टीम के साथ उन सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी जो राज्य की तरक्की और लोगों की सुविधा के लिए जरूरी है.

  • शिक्षक नियुक्ति मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई

शिक्षक नियुक्ति मामले में आज (15 सितबंर) झारखंड हाई कोर्ट में होगी सुनवाई, जस्टिस डॉक्टर एस.एन पाठक की अदालत में याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.

  • रांची में उद्यमियों की कार्यशाला

रांची में आज उद्यमियों की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. राज्य की नई औद्योगिक नीति, स्टार्टअप से जुड़े विषयों पर कार्यशाला में चर्चा की जाएगी.

  • झारखंड में खराब रहेगा मौसम

मंगलवार को झारखंड के कई इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई, आज (15 सिंतबर ) भी कई जिलों में बारिश और वज्रपात की आशंका है. 16 सितंबर से मौसम में सुधार की संभावना जताई जा रही है.

  • पटना-वाराणसी के बीच 7 पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत

आज से पटना से गया और वाराणसी के बीच 7 जोड़ी मेनू डेमो पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है. यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा.

  • अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस आज

आज (15 सितंबर) पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया जाएगा. दुनिया में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए 2007 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव के माध्यम से इसकी शुरुआत की गई थी. 2008 में ये पहली बार मनाया गया था

  • मनाया जा रहा इंजीनियर्स डे

भारतरत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस (15 सितंबर) के अवसर पर इंजीनियर डे मनाया जाता है. एम विश्वेश्वरैया को आधुनिक भारत के निर्माण का जनक कहा जाता है. उनके निर्देशन में देश में कई बांधों का निर्माण और कंपनियों की स्थापना की गई थी. उनके योगदान को देखते हुए 1968 में भारत सरकार ने उनके जन्म दिवस को अभियंता दिवस के रूप में घोषित किया गया था.

Last Updated : Sep 15, 2021, 8:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details