झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

13 सितंबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - Supreme Court hearing in Pegasus case

सीएम पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल, पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, JPSC उम्र सीमा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, भारी उद्योग सचिव आज एचईसी का दौरा करेंगे, आज आ सकता है JEE मेन का रिजल्ट, झारखंड में भारी बारिश की चेतावनी, सीएम नीतीश का आज जनता दरबार, आज रघुवंश प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि. पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

NEWS TODAY OF 13th SEPTEMBER
13 सितंबर की बड़ी खबरें

By

Published : Sep 13, 2021, 7:16 AM IST

Updated : Sep 13, 2021, 8:29 AM IST

झारखंड समेत देश की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • सीएम पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल

आज दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर भूपेंद्र पटेल गुजरात के सीएम पद की शपथ लेंगे. विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद भूपेंद्र पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री चुना गया था.

  • पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

भारतीय राजनीति में तूफान लाने वाले पेगासस जासूसी मामले में आज (13 सितंबर) सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट इजराइली स्पायवेयर के जरिए कुछ खास लोगों की हुई कथित जासूसी की स्वतंत्र जांच के अनुरोध संबंधी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा.

  • JPSC उम्र सीमा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

जेपीएससी परीक्षा-2021 में उम्र की सीमा निर्धारित करने के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की संभावना. प्रार्थी रीना कुमारी और अमित कुमार की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई होगी. इससे पहले झारखंड हाई कोर्ट में प्रार्थियों की अपील यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि उम्र की सीमा का निर्धारण करना सरकार का अधिकार है.

देखें वीडियो
  • भारी उद्योग सचिव आज एचईसी का दौरा करेंगे

भारी उद्योग सचिव अरुण गोयल आज (13 सितंबर ) को एचईसी का दौरा करेंगे. सचिव एचईसी के तीनों प्लांट का जायजा लेंगे. इस दौरान वे मौजूदा व्यवस्था को लेकर एचईसी के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं.

  • चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में नामांकन का अंतिम दिन

झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्ट्रीज का सत्र 2021-22 का चुनाव 26 सितंबर को होगा. इसके लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर को है.

  • आज आ सकता है JEE मेन का रिजल्ट

जेईई मेन का फाइनल का रिजल्ट आज (13 सितंबर) जारी होने की संभावना है. जेईई एडवांस का रजिस्ट्रेशन भी आज दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगा. रजिस्ट्रेशन की तिथि घोषित होने से JEE मेन के रिजल्ट प्रकाशित होने की संभावना जताई जा रही है. JEE मेन परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र JEE एडवांस परीक्षा के लिए आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • झारखंड में भारी बारिश की चेतावनी

बंगाल के खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव की वजह से झारखंड के कुछ इलाकों में आज (13 सितंबर) अच्छी बारिश की संभावना है. झारखंड के दक्षिणी भाग में पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, और सिमडेगा में कहीं कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.

  • सीएम नीतीश का आज जनता दरबार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज (13 सितंबर) जनता दरबार कार्यक्रम है. सीएम स्वास्थ्य, शिक्षा, आईटी, एससी/एसटी, पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण विभाग, श्रम विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग सहित कई विभागों की शिकायत सुनेंगे. संबंधित विभाग के मंत्री और सभी आला अधिकारी भी जनता दरबार में मौजूद रहेंगे.

  • आज रघुवंश प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रघुवंश प्रसाद सिंह की आज (13 सितंबर) पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर राजद के प्रदेश कार्यालय समेत विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा. मुजफ्फरपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल होंगे

  • पंचायत चुनाव में आज नामांकन की अंतिम तिथि

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज (13 सितंबर) नामांकन का अंतिम दिन है. दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में 29 सितंबर को मतदान होगा.

Last Updated : Sep 13, 2021, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details