झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

12 सितंबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर

पैरालंपिक में मेडल विजेताओं से पीएम करेंगे संवाद, गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, रामविलास पासवान की पहली बरसी आज, आज देशभर में होगी नीट यूजी की परीक्षा, पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

12 सितंबर की बड़ी खबरें,
NEWS TODAY OF 12 SEPTEMBER

By

Published : Sep 12, 2021, 8:01 AM IST

Updated : Sep 12, 2021, 8:28 AM IST

  • पैरालंपिक में मेडल विजेताओं से पीएम करेंगे संवाद

टोक्यो पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से आज पीएम मोदी संवाद करेंगे. पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण समेत 19 पदकों को जीतने में सफलता हासिल की थी.

  • गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक आज

विजय रूपाणी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आज (12 सितंबर) बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. नए मुख्यमंत्री के नामों पर बैठक में चर्चा होगी.

देखें वीडियो
  • रामविलास पासवान की पहली बरसी आज

पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत नेता रामविलास पासवान की आज पहली बरसी है. इस मौके पर पटना के एसके पुरी स्थित चिराग पासवान के आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश की कई बड़ी हस्तियों का आमंत्रित किया गया है.

  • आज देशभर में होगी नीट की परीक्षा

NEET UG 2021 परीक्षा आज (12 सिंतबर) झारखंड समेत देश के 202 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी . दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक परीक्षा चलेगी. उम्मीदवारों को एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.

  • बिहार बोर्डः इंटर की दूसरी चयन सूची आज होगी जारी

बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2021 के लिए दूसरी चयन सूची आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जारी करेगी. इस सूची के आधार पर छात्र अपने पसंद के संस्थान और संकाय में 17 सितंबर तक एडमिशन ले सकेंगे

  • खो-खो टूर्नामेंट के लिए आज रवाना होंगे खिलाड़ी

ओडिशा के भुवनेश्वर में आगामी 22 से 26 सितंबर तक 40वां जूनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले झारखंड के खिलाड़ियों को टिस्को कॉम्प्लेक्स कॉलोनी से आज 12 बजे रवाना किया जाएगा.

  • कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का आज (12 सिंतबर) अंतिम दिन है. पहले दिन विवेकानंद व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया, राष्ट्रीय कार्यसमिति में देश विदेश के कई प्रतिनिधि शामिल हुए.

  • झारखंड में आज भारी बारिश के आसार

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात और निम्न दबाव के कारण आज झारखंड में भारी बारिश की संभावना है. खराब मौसम को लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

  • असम में राष्ट्रीय आदिवासी मीट का आयोजन

आज से शुरू होगा दो दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी मीट का आयोजन, झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होंगे.

Last Updated : Sep 12, 2021, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details