झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

11 मार्च की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - JHARKHAND NEWS

जूनियर डॉक्टर आज से काम पर वापस लौट रहे हैं. झारखंड सरकार के खेलकूद संस्कृति विभाग के सहयोग से युवा संसद का दूसरा संस्करण आज से शुरू होगा. आज देशभर में शिवरात्रि मनाई जा रही है. देर रात से ही मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया. कोडरमा के ध्वजाधारी पहाड़ पर दो दिवसीय शिवरात्रि मेले का आयोजन किया जा रहा है. महाशिवरात्रि पर महाकुंभ के पहले शाही स्नान पर सात संन्यासी अखाड़े हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करेंगे. पढ़ें झारखंड की 10 बड़ी खबरें.

JHARKHAND NEWS TODAY OF 11 MARCH
11 मार्च की बड़ी खबरें

By

Published : Mar 11, 2021, 7:09 AM IST

  • जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म

जूनियर डॉक्टर आज से काम पर वापस लौट रहे हैं. बुधवार देर शाम 2 दिन के बाद राज्यभर के जूनियर चिकित्सकों ने अपना आंदोलन खत्म करते हुए हड़ताल वापस ले ली है.

11 मार्च की बड़ी खबरें
  • ध्वजाधारी पहाड़ पर शिवरात्रि मेले का आयोजन

कोडरमा के ध्वजाधारी पहाड़ पर दो दिवसीय शिवरात्रि मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कोडरमा एसपी और एसडीओ ने ध्वजाधारी धाम का निरीक्षण किया और वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया.

  • आज से युवा संसद का दूसरा संस्करण

झारखंड सरकार के खेलकूद संस्कृति विभाग के सहयोग से युवा संसद का दूसरा संस्करण आज से शुरू होगा. इस संस्करण में 10 हजार युवाओं की भागीदारी होगी. वहीं यह कार्यक्रम इस बार बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है.

  • सीएम करेंगे मदरसे की इमारत का शिलान्यास

आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांटाटोली की इद्रीश कॉलोनी में मदरसे की इमारत का शिलान्यास करेंगे. झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के नेतृत्व में झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद उन्हें शिलान्यास पर आने का न्योता दिया.

  • उत्तराखंड मंत्रिमंडल पर चर्चा

मुख्यमंत्री पर की शपथ लेने के बाद तीरथ सिंह रावत तय करेंगे मंत्रिमंडल. आज तय हो सकते हैं मंत्रियों के नाम और मंत्रालय.

  • महाशिवरात्रि पर्व आज

आज देशभर में शिवरात्रि मनाई जा रही है. देर रात से ही मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया. फाल्गुन महीने में कृष्ण पक्ष चतुर्दशी पर मनाई जाती है महाशिवरात्रि.

  • पालकी से निकलेगी शिव बारात

दुमका में महाशिवरात्रि को लेकर बाबा बासुकीनाथ का दरबार सजकर तैयार है. इस बार कोरोना को देखते हुए बड़े पैमाने पर शिव बारात नहीं निकलेगी. इस बार बाबा की बारात हाथी की जगह पालकी से निकाली जाएगी.

  • महाकुंभ का शाही स्नान

महाशिवरात्रि पर महाकुंभ के पहले शाही स्नान पर सात संन्यासी अखाड़े हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करेंगे. 6 संन्यासी और 1 ब्रह्मचारी आखाड़ा शामिल रहेगा.

  • केदारनाथ धाम कपाट

केदारनाथ धाम कपाट के खुलने की तिथि पंचांग गणना के बाद विवधि विधान के साथ पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वरमंदिर उखीमठ में तय की जाएगी.

  • कई इलाकों में बारिश के आसार

मध्य झारखंड में आकाश में बादल छाये नजर आ रहे हैं. गर्जन वाले बादल दिख सकते हैं. आज कई इलाकों में बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने किया है. शेष दिनों में मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details