- जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म
जूनियर डॉक्टर आज से काम पर वापस लौट रहे हैं. बुधवार देर शाम 2 दिन के बाद राज्यभर के जूनियर चिकित्सकों ने अपना आंदोलन खत्म करते हुए हड़ताल वापस ले ली है.
- ध्वजाधारी पहाड़ पर शिवरात्रि मेले का आयोजन
कोडरमा के ध्वजाधारी पहाड़ पर दो दिवसीय शिवरात्रि मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कोडरमा एसपी और एसडीओ ने ध्वजाधारी धाम का निरीक्षण किया और वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया.
- आज से युवा संसद का दूसरा संस्करण
झारखंड सरकार के खेलकूद संस्कृति विभाग के सहयोग से युवा संसद का दूसरा संस्करण आज से शुरू होगा. इस संस्करण में 10 हजार युवाओं की भागीदारी होगी. वहीं यह कार्यक्रम इस बार बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है.
- सीएम करेंगे मदरसे की इमारत का शिलान्यास
आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांटाटोली की इद्रीश कॉलोनी में मदरसे की इमारत का शिलान्यास करेंगे. झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के नेतृत्व में झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद उन्हें शिलान्यास पर आने का न्योता दिया.
- उत्तराखंड मंत्रिमंडल पर चर्चा
मुख्यमंत्री पर की शपथ लेने के बाद तीरथ सिंह रावत तय करेंगे मंत्रिमंडल. आज तय हो सकते हैं मंत्रियों के नाम और मंत्रालय.
- महाशिवरात्रि पर्व आज