रांचीः पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने इसको लेकर सभी सांसद और विधायकों को निर्देश जारी किया है. शिबू सोरेन के हस्ताक्षर से जारी पत्र में लिखा है कि राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड की पूर्व राज्यपाल और आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू उम्मीदवार हैं. आजादी के बाद पहली बार किसी आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त होने वाला है. अतः सम्यक विचार करने के बाद पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लेती है. आप सभी सांसदों, विधायकों को निर्देशित किया जाता है कि 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान करेंगे.
ये भी पढ़ेंःराष्ट्रपति चुनाव में द्वौपदी मुर्मू को समर्थन देने पर असमंजस में जेएमएम, बैठक में नहीं हो सका कोई निर्णय
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जेएमएम के रूख पर सबकी नजर थी. पार्टी में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने को लेकर असमंजस की स्थिति थी. पार्टी विधायकों की बैठक के बाद भी कोई फैसला नहीं हो पाया था. जिसके बाद सभी ने पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन को फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया था. उसी संदर्भ में पार्टी सुप्रीमो ने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला लिया है.