झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कम नहीं हुई CM-PM ट्वीट की तपिशः आंध्र प्रदेश सीएम के रीट्वीट से भड़का जेएमएम - Andhra Pradesh CM Tweet

सीएम हेमंत सोरेन का पीएम को लेकर किए गए ट्वीट का विवाद अभी तक थमा नहीं है. एक बार फिर आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी ने रीट्वीट कर इसे हवा दे दी है.

jharkhand-mukti-morcha-retorted-on-andhra-pradesh-cm-tweet
आंध्र प्रदेश के सीएम का रीट्वीट

By

Published : May 8, 2021, 7:53 PM IST

Updated : May 9, 2021, 6:32 AM IST

रांचीः आंध्र प्रदेश के सीएम के रीट्वीट से प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी जेएमएम ने कड़ा ऐतराज जताया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को केंद्रीय सहयोग मिल रहा होगा पर हमें जो परेशानी है वह तो कहेंगे ही.

प्रतिक्रिया देते जेएमएम केंद्रीय महासचिव

इसे भी पढ़ें- बड़ा जोखिम! रिम्स और सदर अस्पताल में मुकम्मल नहीं है आग से निपटने की व्यवस्था

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री का ट्वीट

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि 'मेरे मन में आपके लिए बहुत सम्मान है, लेकिन एक भाई के रूप में, मैं आपसे आग्रह करूंगा कि चाहे हमारे बीच मतभेद कितने भी हों, इस तरह की राजनीति में लिप्त होने से केवल हमारा ही राष्ट्र कमजोर होगा. कोविड-19 के खिलाफ इस युद्ध में, ये समय एक-दूसरे पर दोषारोपण करने का नहीं बल्कि एक साथ आने और हमारे प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत कर प्रभावी रूप से महामारी का मुकाबला करने का है.'

आंध्र प्रदेश के सीएम का रीट्वीट
आंध्र प्रदेश के सीएम का रीट्वीट

जेएमएम केंद्रीय महासचिव ने दिया जवाब

इसको लेकर जेएमएम केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 'ये उनका अपना नजरिया है. उनको अभी केंद्र से भरपूर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने निजी हित में ये बात कही है. लेकिन ये सभी जानते हैं कि भाजपा के नीतिगत विरोध वाले राज्यों को किस तरह प्रताड़ित किया जा रहा है. वो अभी भाग्यशाली हैं. चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ उनका भाजपा से दोस्ताना रिश्ता है. हमारे राज्य के मुख्यमंत्री उनसे ज्यादा परिपक्व हैं.'

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन के ट्वीट पर विपक्ष की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- पद की मर्यादा का सम्मान रखिए

हमारे मुख्यमंत्री हैं ज्यादा परिपक्व- सुप्रियो भट्टाचार्य

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री का रीट्वीट उनकी सोच है. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ राजनीति के चलते जगनमोहन रेड्डी को केंद्र से पूरा सहयोग मिल रहा हो, पर झारखंड सहित उन सभी प्रदेशों में जहां भाजपा के नीतिगत विरोध वाले दलों की सरकारें हैं, उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. झारखंड के मुख्यमंत्री को जगनमोहन रेड्डी से ज्यादा परिपक्व बताते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा लड़ाई के मूड में नहीं है और वह चाहता है कि केंद्र सरकार से कोरोना काल में सभी को बराबर का सहयोग मिले.

एक ओर कोरोना की दूसरी लहर चरम पर है तो दूसरी ओर कई राज्यों और केंद्र के बीच कोरोना पर नियंत्रण के लिए कम पड़ रही व्यवस्था का दोष एक दूसरे पर मढ़ने की होड़ लगी है. पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस वजह से सुर्खियों में रहे. इस बार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री पर काम की बात की जगह सिर्फ मन की बात करने की बात कह कर राजनीति में गर्माहट ला दी है.

Last Updated : May 9, 2021, 6:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details