झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को विधानसभा में वोट डालेंगे झारखंड के माननीय, पर्यवेक्षक ने तैयारियों का लिया जायजा - Jharkhand news

सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. झारखंड के विधायक विधानसभा में बनाए गए मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. झारखंड विधानसभा में वोटिंग को लेकर की गई तैयारियों का झारखंड के पर्यवेक्षक डॉ राजेंद्र कुमार जायजा लिया.

Jharkhand MLAs to cast their vote in assembly
Jharkhand MLAs to cast their vote in assembly

By

Published : Jul 17, 2022, 8:33 PM IST

रांची:राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को मतदान होना है. भारत सरकार के अपर सचिव डॉ राजेंद्र कुमार को झारखंड का पर्यवेक्षक बनाया गया है. उन्होंने झारखंड विधानसभा में चुनाव को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया. इस अवसर पर मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि. कुमार, प्रभारी सचिव-सह-सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सैयद जावेद हैदर, संयुक्त सचिव-सह-सहायक निर्वाचन पदाधिकारी रामनिवास दास और अवर सचिव मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाभ देवदास दत्ता समेत विधानसभा के पदाधिकारी, मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक, विधायक और सांसदों को दिए द्रौपदी मुर्मू को वोट देने के निर्देश

इससे पहले विधानसभा के प्रभारी सचिव सय्यद जावेद हैदर ने डॉ राजेंद्र कुमार को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. दूसरी तरफ चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा की. सबसे खास बात है कि इस बार के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर झारखंड सुर्खियों में है. एनडीए की तरफ से उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू, इसी राज्य में 6 साल तक राज्यपाल रही हैं. दूसरी तरफ विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की राजनीतिक भूमि हजारीबाग रही है. दोनों उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा समर्थन हासिल करने के लिए झारखंड का दौरा भी कर चुके हैं. लेकिन कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चला रही झामुमो ने आदिवासी कार्ड खेलकर गुरुजी के हवाले से द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा कर इस बात की ओर इशारा कर दिया है कि पार्टी अपने सिद्धांतों से नहीं हटने वाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details