झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड के एक मंत्री के बेटे की भी तबलीगी जमात में हिस्सा लेने की चर्चा ! उठ रहे सवाल - तबलीगी जमात के जलसे

रांची में पहला कोरोना संक्रमण का केस और तबलीगी जमात के बीच के संबंध सामने आने लगे हैं. बता दें कि झारखंड के एक मंत्री के बेटे की भी तबलीगी जमात में हिस्सा लेने की चर्चा जोरों पर है.

connection son of a jharkhand minister of Jharkhand to Tabligi Jamaat
तब्लीगी जमात

By

Published : Apr 1, 2020, 5:22 PM IST

रांची: प्रदेश में पहले कोरोना संक्रमण का केस और तबलीगी जमात के बीच के संबंध सामने आने के बाद अब कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. जानकारी के अनुसार, झारखंड सरकार में एक मंत्री के बेटे की भी तबलीगी जमात के जलसे में जाने की सूचना है.

दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तीन दिवसीय समारोह में उस मंत्री के बेटे के शामिल होने की चर्चा अब तेजी से होने लगी है. सूत्रों के अनुसार, मंत्री के बेटे संथाल परगना के एक इलाके से आते हैं. दरअसल, सरकार के पास तबलीगी जमात में झारखंड से शामिल होने वाले लोगों की जो लिस्ट पहुंची है उसमें झारखंड सरकार में एक मंत्री के बेटे का नाम भी शामिल है.

इतना ही नहीं राज्य के 24 जिलों से किन-किन लोगों को दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय जलसे में हिस्सा लेना था. उनका पूरा विवरण फोन नंबर के साथ मौजूद है. संख्या के हिसाब से करीब 46 लोगों के नाम की सूची है.

ये भी देखें-तबलीगी जमात से लौटे व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती, व्यक्ति के साथ 20 लोग गए थे नेपाल

बता दें कि मंगलवार को जिस महिला के कोरोना संक्रमण की बात सामने आई है वह भी जमात में हिस्सा लेकर लौटी थी. मलेशिया की उस महिला के अलावे रांची के एक मस्जिद से 21 लोगों को निकाला गया था. उसके बाद उन्हें राजधानी के खेलगांव स्थित बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में आइसोलेशन में रखा गया था और जांच के दौरान एक महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट भी सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details