आज पूरा देश महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर ईटीवी भारत ने गांधी जी के पसंदीदा भजन (वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे, पर दुःखे उपकार करे तो ये, मन अभिमान न आणे रे) के माध्यम से लोगों को जोड़ने का काम कर रहा है.
इस भजन को और ईटीवी भारत की इस पहल को सभी लोग सराह रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने भी ट्वीट कर ईटीवी भारत की इस पहल को धन्यवाद देते हुए लिखा कि गांधी जी की 150वीं जयंती को वैष्णव जन के लोकप्रिय भजन के साथ मनाने के लिए बहुत बधाई देता हूं.
ये भी पढ़ें- गांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन
मंत्री अमर बाउरी ने भी की सराहना
वहीं, झारखंड के पर्यटन विकास मंत्री अमर कुमार बाउरी ने भी ईटीवी भारत की पहल सराहते हुए तारीफ की है. साथ ही महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
अजय नाथ शाहदेव ने किया ट्वीट
गांधी जी की 150वीं जयंती पर जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने सराहते हुए तारीफ की. उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की.
सरयू राय का ट्वीट
इसी कड़ी में झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने ईटीवी भारत को सराहा.