झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Market Price: त्योहारों ने बढ़ाए सब्जी के भाव, आसमान छू रहे फलों के दाम - झारखंड मार्केट प्राइस

झारखंड में सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई (Vegetable Price in jharkhand)है. फल के दाम भी आसमान छू रहे हैं. आम आदमी काफी कम मात्रा में सब्जी की खरीदारी कर रहे हैं.

jharkhand market price update
jharkhand market price update

By

Published : Sep 30, 2022, 11:31 AM IST

रांची: दुर्गा पूजा के मौके पर सब्जियों की मांग बढ़ गई है(market price of vegetable in jharkhand). जिस वजह से व्यापारियों को बाहर के राज्यों से सब्जी मंगा कर लोगों की मांग को पूरा करना पड़ रहा है. वही राजधानी में हो रही लगातार बारिश से भी सब्जी के दाम में खासा बढ़ोतरी हो रही है. खासकर टमाटर, हरी सब्जी के दाम अत्यधिक बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर फल के दाम में भी खासा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.


सब्जियों के लगातार बढ़ रहे दाम की वजह से व्यापारियों को भी नुकसान सहना पड़ रहा है. क्योंकि महंगी सब्जी होने के कारण लोग खरीदारी कम कर रहे हैं. जिस वजह से कई सब्जी बर्बाद भी हो जा रहे हैं. वहीं आम लोगों ने बताया कि जिस तरह से सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में सब्जी खरीदना आम लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. पूजा के दौरान सब्जी और शाकाहारी भोजन ही लोगों का एकमात्र साधन होता है. इसीलिए थोड़े बहुत सब्जी खरीद कर ही लोग अपना पेट भर रहे हैं.

झारखंड में सब्जी के दाम (रुपये प्रति किलो)
टमाटर 90 रुपये
आलू 30 रुपये
प्याज 30 रुपये
सेम 85 रुपये
हरा मटर 250 रुपये
फूल गोभी 85 रुपये
बंद गोभी 50 रुपये
गाजर 50 रुपये
खीरा 50 रुपये
लहसुन 80 रुपये
अदरक 100 रुपये
हरी मिर्च 100 रुपये
कद्दू 40 रुपये
शिमला मिर्च 100 रुपये
बैगन 50 रुपये
करेला 65 रुपये
भिंडी 40 रुपये
मूली 25 रुपये
परवल 65 रुपये
धनिया पत्ता 350 रुपये
नेनुआ 45 रुपये
फल के दाम (रुपये प्रति किलो)
केला 60 रूपये
मौसमी 200 रुपये
अनार 160 रुपये
सेब 200 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details