झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Market Price: झारखंड के बाजारों में क्या है फल सब्जियों और खाद्यान्नों का दाम, यहां जानिए लेटेस्ट अपडेट

झारखंड में फल और खाद्यान्न की कीमत में बढ़ोतरी से लोग परेशान हैं. वहीं सब्जियों के दाम में सब्जियों के दाम में थोड़ी कमी से लोगों ने राहत की सांस ली है.

By

Published : Mar 13, 2022, 1:22 PM IST

रांचीः राजधानी में सब्जियों और खाद्यान्नों की कीमत में बढ़ोतरी से लोगों का बजट बिगड़ गया है. हरी सब्जियों के दामों में कमी से लोगों ने जहां राहत की सांस ली है. वहीं खाद्यान्न और फल महंगे बने हुए हैं. झारखंड में खाद्यान्न, फल और सब्जियों की कीमत क्या है. हम आपको बता रहे हैं. बाजार जाने से पहले इस पर एक नजर जरूर डालें.

झाररखंड में सब्जी के दाम(रुपये प्रति किलो)

कटहल 60-70 रुपये
टमाटर 25-25 रुपये
आलू 8-12 रुपये
नया आलू 10-15 रुपये
प्याज 20-30 रुपये
सेम 30-35 रुपये
हरा मटर 20-30 रुपये
फूल गोभी 30-40 रुपये
बंद गोभी 30-40 रुपये
खीरा 40-50 रुपये
गाजर 25-35 रुपये
फ्रेंचबीन 35-50 रुपये
लहसुन 80-120 रुपये
अदरक 60-80 रुपये
हरी मिर्च 60-80 रुपये
कद्दू 15-25 रुपये
शिमला मिर्च 50-60 रुपये
बैगन 25-30 रुपये
करेला 50-60 रुपये
भिंडी 70-80 रुपये
मूली 15-20 रुपये
परवल 140-160-रुपये
धनिया पत्ता 40-50 रुपये

झाररखंड में खाद्यान्न के दाम (रुपये प्रति किलो)

मोटा उसना चावल 28-40 रुपये
पतला उसना 48-55 रुपये
मोटा अरवा 25-27 रुपये
पतला अरवा चावल 40-50 रुपये
गेहूं 17-19 रुपये
लोकल आटा 25- 30 रुपये
स्पेशल आटा 34-36 रुपये
मूंगफली 120-140 रुपये
अरहर दाल 94-96 रुपये
मूंग दाल 90-95 रुपये
उड़द दाल 95-100 रुपये
चना 60-65 रूपये
गुड़ 44-50 रुपये
चीनी 40-45 रुपये
काबली चना 85-90 रुपये
सरसो तेल 175-185 रुपये प्रति लीटर
रिफाइंड 130-145 रुपये प्रति लीटर


झाररखंड में फल के दाम(रुपये प्रति किलो)

सेव 110-120 रुपये
कश्मीर सेव 110-120 रुपये
अनार 120-160 रुपये
संतरा 70-80 रुपये
केला 35-45 दर्जन
कीवी 20-25 रुपये पीस
बैर 40-50 रुपये
अंगूर 80-100 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details