Jharkhand Market Price: झारखंड में कम नहीं हो रहा फल और खाद्यान्न के दाम, सब्जी की कीमत में गिरावट से लोगों को राहत - रांची की खबर
झारखंड में सब्जी की कीमत में कमी से लोग राहत की सांस ले रहे हैं. आलू, टमाटर, कटहल जैसी सब्जियों के दामों में कमी आई है. सब्जी जहां लोगों को राहत दे रही है वहीं खाद्यान और फल के दाम से लोग परेशान हैं.
By
Published : Feb 27, 2022, 12:24 PM IST
रांची: बढ़ती महंगाई से हर वर्ग परेशान है खासकर मध्यम परिवार के लोगों पर इसका खासा असर पड़ा है. बाजारों में खाद्य पदार्थ से लेकर सब्जी और फल तक की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. खाद्यान्न और फलों के दाम जहां लोगों को परेशान कर रहे हैं वहीं सब्जी के दामों में गिरावट से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. आइए जानते हैं झारखंड में फल सब्जी और खाद्यान्नों का आज का रेट क्या है.