रांचीः कोरोना महामारी के बीच एक तरफ हर कोई परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई ने लोगों के किचन का बजट बिगाड़ दिया है. सबसे ज्यादा महंगाई खाद्य पदार्थों में देखने को मिली है. राजधानी रांची के थोक मंडी पंडरा बाजार से खुदरा दुकानदार खाद्य पदार्थ खरीद कर बेचने का काम करते हैं लेकिन लगातार बढ़ती महंगाई का असर सबसे ज्यादा लोगों में इस वक्त देखने को मिल रहा है. वहीं थोड़ी सी राहत हरी सब्जियों की कीमत में कमी के कारण मिल रही है. जानिए राजधानी रांची में क्या है फल सब्जी और खाद्य पदार्थ की कीमत.
खाद्यान्न के थोक में दाम (रुपये प्रति किलो)
मोटा उसना चावल | 30-45 रुपये |
पतला उसना | 48-55 रुपये |
मोटा अरवा | 25-26 रुपये |
पतला अरवा चावल | 40-50 रुपये |
गेहूं | 17-18 रुपये |
लोकल आटा | 25- 30 रुपये |
स्पेशल आटा | 34-36 रुपये |
मूंगफली | 120-140 रुपये |
अरहर दाल | 94-96 रुपये |
मूंग दाल | 90-95 रुपये |
उड़द दाल | 95-100 रुपये |
चना दाल | 60-65 रूपये |
गुड़ | 44-50 रुपये |
चीनी | 42-45 रुपये |
काबली चना | 85-90 रुपये |
सरसो तेल | 175-185 रुपये प्रति लीटर |
रिफाइंड | 130-145 रुपये प्रति लीटर |