रांची: दल-बदल मामले में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने 7 अक्टूबर तक अपना पक्ष रखने का निर्देश विधायक बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की को दिया था. ऐसे में अब तीनों विधायक अपना पक्ष रखते हैं या फिर से समय की मांग की जाती है, यह बुधवार को साफ हो पाएगा. हालांकि उम्मीद है कि विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की की ओर से अपना पक्ष रखा जाएगा. वहीं, बाबूलाल मरांडी की ओर से पक्ष रखने को लेकर असमंजस है क्योंकि वह पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हुए थे लेकिन मंगलवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. फिर भी वह कुछ दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे. ऐसे में उनकी तरफ से फिर से समय मांगा जा सकता है.
दरअसल झारखंड विकास मोर्चा से बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने 2019 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. जिसके बाद बाबूलाल मरांडी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था. वहीं, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. जिसके बाद बाबूलाल ने जेवीएम का भाजपा में विलय जबकि प्रदीप और बंधु ने जेवीएम का कांग्रेस में विलय का दावा किया था.