झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अरुण जेटली के निधन पर झारखंड के नेताओं ने किया ये ट्वीट

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है. अरुण जेटली के निधन पर झारखंड नेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है.

अरुण जेटली

By

Published : Aug 24, 2019, 1:33 PM IST

Updated : Aug 24, 2019, 4:24 PM IST

रांची: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. अरुण जेटली को 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. पूर्व वित्त मंत्री के निधन पर झारखंड के सीएम रघुवर दास और नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.


झारखंड के सीएम रघुवर दास ने ट्वीट कर कहा है कि 'अरुण जेटली जी के निधन से दुखी हूं. आज भारतीय जनता पार्टी ने परिवार के एक अभिन्न सदस्य को खो दिया. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोक-संतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करें.'

सौ. ट्विटर


वहीं आदिवासी जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. 'पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली जी के निधन से भारतीय राजनीति को बहुत बड़ा नुकसान हुआ. वे करोड़ों भारतीयों की पसंदीदा राजनेता थे. वित्त मंत्री के पद पर रहते हुए कई ऐतिहासिक फैसले लिए.इस दुःख की घड़ी में हम सब उनके परिजनों के साथ हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.'

सौ. ट्विटर


राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने भी अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि 'देश के पूर्व वित्त मंत्री एवं राज्यसभा में हमारा मार्गदर्शन करते रहे श्री अरुण जेटली जी के निधन की सूचना पाकर व्यथित हूं. उनके देहावसान से निर्मित शून्य की भरपाई संभव नहीं. अश्रुपूरित श्रद्धांजलि.'

सौ. ट्विटर


झारखंड के मंत्री अमर बाउरी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली जी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूं. हमने एक मार्गदर्शक खो दिया. आप हमारे दिलों में सदैव जीवित रहेंगे. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं. विनम्र श्रद्धांजलि.'

सौ. ट्विटर


सांसद निशिकांत दुबे ने भी शोक व्यक्त किया है. 'पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री, हम सबके पथ प्रदर्शक, बड़े भाई के समान आदरणीय अरुण जेटली के निधन की खबर सुनकर दिल को गहरा आघात हुआ. प्रभु जेटली जी की आत्मा को शांति प्रदान करे.'

सौ. ट्विटर


रांची सांसद संजय सेठ ने भी ट्वीट कर कहा कि 'आदरणीय अरूण जेटली जी का निधन काफी दुखद है. हमने एक मार्गदर्शक खो दिया. भारतीय राजनीति की अपूर्णिय क्षति हुई है. छात्र जीवन से भारतीय राजनीति में सक्रिय, जेटली जी ने अपनी पूरी जिंदगी देश की सेवा में अर्पित कर दी. मैं उनको सहृदय श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'

सौ. ट्विटर

झारखंड के नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने भी पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया है. 'पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली जी के असामयिक निधन पर गहरा दुख हुआ. वह एक उत्कृष्ट राजनेता, प्रशासक, वकील थे. मैं दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.'

सौ. ट्विटर


झारखंड के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. 'हमारे मार्गदर्शक, भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व वित्तमंत्री आदरणीय अरुण जेटली जी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूं. आपका जाना देश के लिए और भाजपा के लिए अपूर्णिय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व दुःख की इस घड़ी में परिजनों और उनके समर्थकों को संबल प्रदान करें.'

सौ. ट्विटर

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने भी अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है. 'पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अरुण जेटली जी के असामयिक निधन सुनकर गहरा दुःख हुआ. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. भगवान उन्हें शक्ति दे. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

सौ. ट्विटर


आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी ट्वीट किया है. 'देश के दिग्गज नेताओं में शुमार, कानून, वित्तीय, विधायी कार्यों व खेल जगत के जानकार और कुशल वक्ता पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली जी के निधन की खबर सुनकर दुःखी हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. इस दुखद घड़ी में हमसब उनके परिजनों के साथ हैं.'

सौ. ट्विटर


वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. अजय कुमार ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. 'पूर्व केंद्रीय मंत्री, प्रतिष्ठित वकील और राजनीतिक दिग्गज श्री अरुण जेटली जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

सौ. ट्विटर
Last Updated : Aug 24, 2019, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details