रांची:देश में आज महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद भारत के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर झारखंड में जगह-जगह कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर राज्य के सियासी दलों के नेताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल और आयरन लेडी इंदिरा गांधी को याद कर श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय एकता दिवस पर बोले पीएम मोदी, हम एक रहेंगे तभी आगे बढ़ पाएंगे
सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि
सीएम हेमंत सोरेन ने रविवार 31 अक्टूबर को ट्वीट कर सरदार वल्लभ भाई पटेल और इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी है. सरदार पटेल के बारे में उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि देश की एकता के प्रतीक भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को जयंती पर शत-शत नमन. वहीं उन्होंने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर लिखा कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी जी को पुण्यतिथि पर शत-शत नमन.
रघुवर दास ने दी श्रद्धांजलि
सरदार वल्लभ भाई पटेल को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए देश को एकजुट करने से लेकर सरकारी सुधारों के जरिए देश को एक सूत्र में पिरोया जा रहा है. सरकार वन नेशन, वन राशन कार्ड के माध्यम से सभी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है. इसके अलावा एकता दिवस पर सरदार पटेल को नमन किया.
जगरनाथ महतो ने किया नमन
झारखंड सरकार में मंत्री जगरनाथ महतो ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनके जंयती के मौके पर नमन किया है. इसके अलावा कृषि मंत्री बादल पत्र लेख ने देश के पहले गृहमंत्री और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री को याद किया और देश की दोनों विभूतियों को श्रद्धांजलि दी.
झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी लौह पुरुष की जयंती पर उन्हें नमन किया है.
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनको याद किया और बलिदान दिवस पर उनको श्रद्धांजलि दी.