झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देश मना रहा है ईद का त्योहार, सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य नेताओं ने दी मुबारकबाद - केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दी ईद की बधाई

पूरे देश में सोमवार को ईद मनाई जा रही है. इसे लेकर मगरिब के की नमाज के बाद मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हो गया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत राज्य के अन्य नेताओं ने भी ईद की बधाई देना शुरू कर दिया है.

india celebrating Eid
ईद का त्योहार

By

Published : May 25, 2020, 12:28 PM IST

रांची: रमजान उल मुबारक महीने का 30वां रोजा रविवार को रोजेदारों ने मुकम्मल कर दिया है. इसके साथ रविवार को ही ईद के चांद का दीदार हो गया है. पूरे झारखंड में चांद देखने के लिए अकीदतमंदों में उत्‍सकुता चरम पर रही. चांद के दीदार के साथ सोमवार को रांची समेत पूरे राज्य में ईद मनाई जा रही है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ट्वीट

इधर, मगरिब की नमाज के बाद से झारखंड के मंत्री और नेताओं ने भी सोशल मीडिया के आध्यम से ईद मुबारकबादी का सिलसिला शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जनता को मुबारकबाद दिया है. ट्वीट में उन्होंने घर पर रहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की भी अपील की है.

हेमंत सोरेन ने लिखा है कि 'आप सभी देश और झारखंड वासियों को ईद मुबारक, प्रेम और भाईचारे के इस पावन पर्व पर आप सभी से आग्रह है कि घर पर ही नमाज अदा कर इंसानियत की खुशहाली के लिए दुआ करें. आपस में दूरियां बनाएं, मगर दिलों को जोड़े रखें.

झारखंड बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

वहीं झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी एक फोटो के माध्यम से देशवासियों को ईद मुबारक कहा है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का ट्वीट

वहीं केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री और झारखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा ने भी एक फोटो ट्वीट कर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details