जशपुर: राजनांदगांव से आए मजदूर के रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद उसे रायगढ़ रेफर कर दिया गया है. जिसके बाद जिले में हाई अलर्ट घोषित कर के लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. इस घटना के बाद जनप्रतिनिधि राजनांदगांव प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
दरअसल राजनांदगांव जिला प्रशासन ने झारखंड के 144 मजदूरों को जशपुर भेजा था. जिन्हें जिले के चार राहत केंद्रों में शिफ्ट किया गया. लुड़ेग राहत शिविर में एक मजदूर के रैपिड कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद, जिले में हड़कंप मच गया है. मजदूर को इलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है. जिसके बाद प्रशासन ने जिले में हाईअलर्ट घोषित कर दिया है.
ये भी पढ़ें-चतरा में एक युवक की मौत, एंबुलेंस न मिलने पर बाइक से ले गए शव