रांची: झारखंड जनता दल यूनाइटेड अपने जनाधार को बढ़ाने को लेकर कवायद शुरू कर दी है. पिछले कुछ महीनों से लगातार प्रदेश कार्यलय के साथ साथ जिला कार्यालयों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की जा रही है(Jharkhand JDU worker conference). इसके साथ ही सदस्यता अभियान चलाने को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है. अब 16 अक्टूबर को रांची में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे.
यह भी पढ़ेंःझारखंड जदयू को प्रखंड स्तर पर करेंगे मजबूत, तय की गई जिम्मेदारियां: खिरू महतो
झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो ने बताया कि 16 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस कार्यक्रम में सभी जिलाअध्यक्षों के साथ साथ प्रखंड अध्यक्षों को आने का आमंत्रण दे दिया गया है. कार्यक्रम में पांच हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने से पहले शहर में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए जाएंगे, ताकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने की जानकारी आम लोगों को मिल सके.
उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर के कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं को नए दिशा निर्देश दिए जाएंगे, ताकि झारखंड में जनता दल यूनाइटेड बिहार की तरह मजबूत हो सके. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के साथ कई बड़े नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
झारखंड जदयू के वरिष्ठ नेता सरवन कुमार ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष झारखंड पहुंचेंगे. रांची एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक कार्यकर्ता ढोल नगाड़े और मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से उनका स्वागत करेंगे. मंगलवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर याद किया और 16 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रणनीति तैयारी की गई.