झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड JDU के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने नीतीश कुमार से की मुलाकात, संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा - झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो

झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ झारखंड जदयू के नेताओं की यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

Jharkhand JDU delegation met CM Nitish
Jharkhand JDU delegation met CM Nitish

By

Published : Dec 12, 2021, 3:25 PM IST

पटना: झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो के नेतृत्व में जदयू के एक प्रतिनिधिमंडल (Jharkhand JDU delegation) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) से मुलाकात की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो (Jharkhand JDU president Khiru Mahto) का जदयू का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया. पार्टी की झारखंड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष की मुख्यमंत्री से यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. झारखंड में जदयू के संगठन को नया रूप देने की तैयारी हो रही है.

ये भी पढ़ें: झारखंड जदयू ने बनाई नई कमेटी, पंचायत चुनाव में दिखाएगी ताकत

माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान झारखंड में जदयू के विस्तार को लेकर नीतीश कुमार के साथ चर्चा हुई. इस मुलाकात में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मुख्यमंत्री आवास में मौजूद थे. जदयू के झारखंड में विस्तार की कोशिश की जा रही है. इसके लिए रणनीति बनायी जा रही है.

सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान इस विषय पर गंभीरता से चर्चा हुई. जदयू झारखंड में अगला विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है. पार्टी का दावा है कि वहां पर होने वाले अगले विधानसभा चुनाव को लेकर भी मजबूती से तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details