भारत में स्वास्थ्य, स्कूली शिक्षा समेत कई क्षेत्रों में विकास से गरीबी कम करने में तेजी आई है. संयुक्त राष्ट्र के मल्टीडायमेंशनल पोवर्टी इंडेक्स (MPI) की मानें, तो भारत 10 देशों में सबसे तेजी से गरीबी में कमी लाने वाले देशों में शुमार हो गया है. झारखंड राज्य गरीबी से बाहर निकलने में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. रिपोर्ट में 101 देशों में 1.3 अरब लोगों का अध्ययन किया गया. इसमें 31 न्यूनतम आय, 68 मध्यम आय और दो उच्च आय वाले देश शामिल रहे.
ग्लोबल MPI 2019 की गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 2005-06 से 2015-16 के बीच भारत ने 271 मिलियन यानी 27.1 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला. भारत में गरीबी दूर करने में झारखंड का शानदार प्रदर्शन रहा है. झारखंड में इन 10 सालों के दौरान गरीबों की संख्या 74.9 प्रतिशत से घटकर 46.5 प्रतिशत रह गई है. बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश भारत में गरीबी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं. इनमें सबसे अच्छा प्रदर्शन झारखंड का रहा है.