झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड कैडर के आईपीएस एसएन प्रधान ने KBC में जीते 25 लाख, इनाम की राशि को किया शहीदों के नाम

झारखंड कैडर के आईपीएस एसएन प्रधान ने सेवा और समर्पण की एक बेहद बड़ी मिसाल कायम की है. एसएन प्रधान को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेने के लिए बुलाया था. एसएन प्रधान अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर 25 लाख जीत गए. 25 लाख जीतने के बाद जैसे ही चेक उनके हाथ में आया. उन्होंने यह घोषणा की कि यह राशि वो शहीदों के फंड के लिए दान कर रहे हैं.

आईपीएस एसएन प्रधान

By

Published : Aug 27, 2019, 12:23 PM IST

रांची: झारखंड कैडर के आईपीएस एसएन प्रधान ने सेवा और समर्पण की एक बेहद बड़ी मिसाल कायम की है. कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख जीतने के बाद एसएन प्रधान ने पूरी इनाम की राशि शहीदों के नाम कर दी.

देखें पूरी खबर

1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सत्य नारायण प्रधान फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. वह एनडीआरएफ के डीजी के पद पर तैनात हैं. एनडीआरएफ की टीम को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेने के लिए बुलाया था. एसएन प्रधान अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर 25 लाख जीत गए. 25 लाख जीतने के बाद जैसे ही चेक उनके हाथ में आया. उन्होंने यह घोषणा की कि यह राशि वे शहीदों के फंड के लिए दान कर रहे हैं.


इस फैसले से थोड़ी देर के लिए सभी अचंभित हो गए, लेकिन इस मामले को लेकर एसएन प्रधान ने कहा कि वे काफी खुश हैं. वह यह फैसला पहले ही कर चुके थे कि वह जितनी भी राशि जीतेंगे. वह सभी शहीदों के लिए दान करेंगे. इस एपिसोड का प्रसारण सोनी टीवी पर 30 अगस्त को किया जाएगा.

ये भी पढे़ं:3 सालों में 3 महीने भी बिजली का नहीं किया उपयोग, 40-50 हजार तक आ रहा बिल
आईपीएस अधिकारी एसएन प्रधान फिलहाल एनडीआरएफ के महानिदेशक है. जनवरी 2019 में उन्हें केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ का डीजी बनाया था. एनडीआरएफ के डीजी के पद पर रहते हुए एसएन प्रधान की टीम ने महाराष्ट्र में आई बाढ़ में काफी बेहतर काम कर सैकड़ों लोगों की जान बचाई थी. इस बेहतरीन काम की वजह से ही एसएन प्रधान और उनकी टीम को केबीसी में भाग लेने के लिए विशेष आग्रह किया गया था. एसएन प्रधान झारखंड पुलिस में एडीजी के पद पर तैनात थे. वे सीआईडी, अभियान और स्पेशल ब्रांच में भी अपना योगदान दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details