रांची: लॉकडाउन के दौरान झारखंड राज्य ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में अच्छी प्रगति करते हुए देश में ओवर आल 94.82 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है. ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के परफॉरमेंस इंडेक्स रैंकिंग के अनुसार झारखंड के जिलों ने देश में बेहतर प्रदर्शन कर दिखाया है. झारखंड ने उत्तरप्रदेश को पीछे करते हुए देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. सिर्फ छत्तीसगढ़ ही झारखंड से ऊपर पहले स्थान पर है. झारखंड ने पिछले 10 दिनों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस मुकाम को हासिल किया है.
जिलों की राष्ट्रीय रैंकिंग में झारखंड के जामताड़ा जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि रामगढ़ को पांचवा एवं बोकारो को दसवां स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं, देश के टॉप 25 जिलों में झारखंड के 12 जिले शामिल हैं. कोरोना संक्रमण के बीच यह झारखंड के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. देश के स्तर में बेहतर कार्य प्रदर्शन करने वाले जिलों में जामताड़ा, रामगढ़, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, पलामू, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, चतरा, सिमडेगा, लातेहार और हजारीबाग जिला शामिल हैं.