रांची: झारखंड हाई कोर्ट में 25 जज के जगह सिर्फ 17 जज है. जजों की संख्या में कमी होने के कारण और कोरोना में एहतियात बरतने को लेकर हाई कोर्ट में लंबित मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अधिवक्ताओं को इसके कारण काफी कठिनाई का सामना भी करना पड़ता है. केस दायर करने के कई दिनों के बाद केस सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की जाती है, जिससे लंबित मामले बढ़ते जा रहे हैं.
झारखंड हाई कोर्ट में न्यायाधीश की 25 पद स्वीकृत है. जिसमें से वर्तमान में 17 न्यायाधीश कार्यरत हैं. उसमें भी दो न्यायाधीश अगले साल मार्च में सेवानिवृत्त हो जाएंगे. ऐसे में जजों की नियुक्ति की तरफ अधिवक्ता आस लगाए बैठे हैं. शीघ्र ही झारखंड हाई कोर्ट को नए जज मिलने वाले हैं. अधिवक्ताओं का कहना है कि झारखंड हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश इन सभी चीजों पर नजर बनाए हुए हैं इसलिए वे शीघ्र ही नए जज की नियुक्ति की कार्रवाई को आगे बढ़ा पाएंगे ताकि अधिवक्ताओं को राहत मिलेगी और बढ़ते लंबित मामलों में कमी आएगी.
झारखंड हाई कोर्ट के नए जजों की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को नामों की सूची अनुशंसा कर भेजी गई है. इस तरह से कहा जा सकता है कि झारखंड हाई कोर्ट में शीघ्र ही नए जज की नियुक्ति हो जाएगी. अदालत में लंबित मामले में कमी लाने के लिए हाई कोर्ट प्रशासन ने कई कदम उठाए जा रहे हैं ताकि शीघ्र ही लंबित मामले का निष्पादन किया जा सके.
झारखंड हाई कोर्ट को मिलेंगे जल्द नए जज, 17 जज है कार्यरत, 8 पद रिक्त - झारखंड हाई कोर्ट के नए जजों की नियुक्ति
कोरोना को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में जजों की संख्या में कमी देखी गई है. जिससे हाई कोर्ट में लंबित मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसे लेकर मुख्य न्यायाधीश ने नए जज की नियुक्ति को लेकर नामों की सूची अनुशंसा कर भेजी है.
![झारखंड हाई कोर्ट को मिलेंगे जल्द नए जज, 17 जज है कार्यरत, 8 पद रिक्त jharkhand high court](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9300400-thumbnail-3x2-ran.jpg)
झारखंड हाई कोर्ट
ये भी पढ़े-राज्य के उपचुनाव में BJP-JDU एक साथ, भाजपा ने कहा- अगर चुनाव जीते तो बनाएंगे झारखंड में फिर से सरकार
कोरोना संक्रमण काल में झारखंड हाई कोर्ट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 34,887 मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया. जिसमें से 12,689 केस का निष्पादन किया गया. जबकि 1,855 आइए का भी निष्पादन किया गया है. इस तरह से कोरोना काल में हाई कोर्ट में कुल 14,544 मामले का निष्पादन किया गया. जबकि 20,345 मामले लंबित रह गए हैं.