रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने रांची के निचली अदालत से वकील के खिलाफ गैर जमानती वारंट पर तत्काल रोक लगा दी है. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद राज्य सरकार और प्रतिवादी को मामले में 4 अक्टूबर से पूर्व जवाब पेश करने को कहा है.
इसे भी पढ़ें: एसडीओ प्रोन्नति मामले में हाई कोर्ट ने जताई नाराजगी, अदालत ने मुख्य सचिव को दी चेतावनी
राजधानी रांची के चर्चित विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल के संचालन को लेकर दो समितियों में विवाद चल रहा है. दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. स्कूल के वर्तमान संचालन समिति के कई अधिकारियों पर आरोप लगाया गया है. इस आरोप की जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारी के आवेदन पर निचली अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी की गई है. उस वारंट को निरस्त करने के लिए याचिकाकर्ता की ओर से याचिका दायर की गई. उसी याचिका पर सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने वारंट पर रोक लगा दी है.
विवेकानंद विद्या मंदिर कमेटी में शामिल पदाधारियों के खिलाफ गैर जमानती वांरट