झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मंत्री आलमगीर आलम और मुख्यमंत्री विधायक प्रतिनिधि को झारखंड हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है मामला

झारखंड हाई कोर्ट में साहिबगंज के टोल टेंडर विवाद मामले की सुनवाई हुई. कोर्ट ने मंत्री आलमगीर आलम और मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि को अपना पक्ष रखने को कहा है.

Jharkhand High Court
Jharkhand High Court

By

Published : Jul 12, 2022, 8:59 PM IST

Updated : Jul 12, 2022, 9:08 PM IST

रांचीः झारखंड हाई कोर्ट ने मंत्री आलमगीर आलम और मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को साहिबगंज के टोल टेंडर विवाद मामले में दायर याचिका पर सुनवाई के बाद नोटिस जारी किया है. अदालत ने साहिबगंज एसपी को प्रार्थी शंभू नंदन को सुरक्षा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है. मामले में सीबीआई को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है. अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद होगी.

झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में इस मामले पर सुनवाई हुई. अदालत ने सुनवाई के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को नोटिस जारी करते हुए अपना पक्ष रखने को कहा है. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अभय मिश्रा ने अदालत से सुरक्षा की गुहार लगाई है. जिस पर अदालत ने प्रार्थी के अधिवक्ता के आग्रह को स्वीकार करते हुए साहिबगंज एसपी को यह निर्देश दिया है कि वह प्रार्थी को उचित सुरक्षा दें. ताकि वे सुरक्षित रह सकें. अदालत ने यह भी कहा है कि प्रार्थी की सुरक्षा की जिम्मेदरी एसपी की है.

जानकारी देते अधिवक्ता

बता दें कि याचिकाकर्ता शंभू नंदन ने साहिबगंज जिले के टोल टेंडर विवाद की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका के माध्यम से इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. याचिका के जरिए उन्होंने बताया है कि वर्ष 2019 में साहिबगंज के शंभु भगत ने टोल नाके के निविदा मामले को लेकर मंत्री आलमगीर आलम और सीएम के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया था. जिसके बाद उन्होंने प्राथमिकी भी दर्ज करवाई थी. उसी मामले पर सुनवाई हुई.

Last Updated : Jul 12, 2022, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details