झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड हाई कोर्ट ने दिया बर्खास्त सिपाही को फिर से बहाल करने का आदेश, 2 दिन ड्यूटी से गायब रहने पर DGP ने सेवा की थी समाप्त - बर्खास्त सिपाही को झारखंड हाई कोर्ट से राहत

झारखंड हाई कोर्ट ने बर्खास्त सिपाही को फिर से बहाल करने का आदेश दिया है. 11 साल पहले धनबाद के सिपाही रंजीत कुमार को उनके खराब आचरण और ड्यूटी से गायब रहने का आरोप लगा कर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.

Court ordered to reinstate the dismissed constable
Court ordered to reinstate the dismissed constable

By

Published : Dec 2, 2021, 6:13 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 6:24 PM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट ने बर्खास्त सिपाही को फिर से बहाल करने का आदेश दिया है. 11 साल से बर्खास्त सिपाही को झारखंड हाई कोर्ट से राहत मिली है. सिपाही के 2 दिन ड्यूटी से गायब रहने पर DGP ने सेवा समाप्त की थी. जिसके बाद उनके आदेश को कोर्ट में चुनौती दी गई थी. इस मामले पर हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सिपाही की बर्खास्तगी आदेश को निरस्त कर दिया है. सिपाही को फिर से दोबारा बहाल करने का आदेश दिया है.

सिपाही बर्खास्तगी मामले में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि पुलिस विभाग ने जो आरोप लगाकर बर्खास्त किया है वह गलत और मनगढ़ंत है. इसलिए इस आदेश को रद्द कर दिया जाए. उन्होंने अदालत को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए बताया कि सिपाही पर बर्खास्तगी को लेकर आरोप लगाया गया है कि वह शराब के नशे में रहता था. यह सिर्फ आरोप लगाया गया है. उसका मेडिकल टेस्ट नहीं करवाया गया. इससे यह स्पष्ट है कि यह महज आरोप है सत्य नहीं है. अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि दूसरा आरोप वरीय अधिकारी से गाली गलौज करने का बताया जा रहा है. लेकिन यह जानकारी नहीं दी जा रही है कि उसने कब और कहां गाली गलौज की. इसकी कोई सूचना नहीं है. इसलिए यह भी तथ्य हीन है. तीसरा आरोप है कि वह 2 दिन से ड्यूटी से गायब था. जिस पर अधिवक्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में स्पष्ट आदेश दिया है कि 2 दिन ड्यूटी से गायब रहने के आधार पर किसी को सेवा से बर्खास्त नहीं किया जा सकता है.

अमृतांश वत्स, अधिवक्ता, झारखंड हाई कोर्ट

ये भी पढ़ें:हाई कोर्ट ने पूछा हिंदी को हटाने की जरूरत क्यों पड़ी, 22 दिसंबर को अगली सुनवाई

वहीं, सरकार के अधिवक्ता ने याचिकाकर्ता के अधिवक्ता के जवाब का विरोध किया. उन्होंने कहा कि इन पर लगाए गए सभी आरोप सही है. सही तरीके से इन्हें बर्खास्त किया गया है. यह सेवा करने के लायक नहीं है. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद बर्खास्त के आदेश को रद्द कर दिया.

धनबाद जिले के सिपाही रंजीत कुमार को वर्ष 2009 में गाली गलौज, शराब के नशे में रहने और ड्यूटी से गायब रहने के आरोप में विभागीय कार्रवाई गई. उसमें इस आरोप को सही मानते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया. रंजीत कुमार ने इस बर्खास्तगी आदेश के खिलाफ डीआईजी और डीजीपी के पास अपील की. डीजीपी कार्यालय में भी अपील पर सुनवाई हुई. डीजीपी ने सिपाही को बर्खास्त करने के आदेश को सही कहा. उसके बाद डीजीपी के इस बर्खास्तगी आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई. अदालत ने उन्हें फिर से बहाल करने का आदेश दिया है.

Last Updated : Dec 2, 2021, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details