कोरोना के इलाज में तेजी लाए सरकार, वरना बद से बदतर होंगे हालात: झारखंड हाई कोर्ट - कोरोना संक्रमण पर झारखंड हाई कोर्ट ने चिंता जाहिर की
राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर झारखंड हाई कोर्ट ने चिंता जाहिर की है. हाई कोर्ट ने धीमी जांच प्रक्रिया को लेकर सरकार से नाराजगी जताई है. कोर्ट ने सरकार को जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
![कोरोना के इलाज में तेजी लाए सरकार, वरना बद से बदतर होंगे हालात: झारखंड हाई कोर्ट jharkhand high court expressed displeasure with government over slow corona test](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8152774-297-8152774-1595576476999.jpg)
कोरोना संक्रमण पर झारखंड हाई कोर्ट ने चिंता जाहिर की
रांचीः झारखंड में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए हाई कोर्ट ने चिंता जाहिर की है. जांच की धीमी गति को लेकर राज्य सरकार पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया है. कोर्ट ने कहा कि जब हाई कोर्ट के कर्मचारियों का सैंपल लेकर कई दिनों के बाद रिपोर्ट मिलती है तो राज्य की जनता की क्या स्थिति होगी.
कोरोना संक्रमण पर झारखंड हाई कोर्ट ने चिंता जाहिर की
Last Updated : Jul 24, 2020, 1:30 PM IST