रांचीःरेमडेसिविर की कालाबाजारी की जांच के बिंदु पर गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान एसआईटी की ओर से अदालत में रिपोर्ट पेश की गई. एसआईटी के जवाब पर हाईकोर्ट ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि किसे बचाने के लिए जांच की दिशा बदली जा रही है. जान-बूझकर जांच की दिशा को मोड़ा जा रहा है. अदालत ने जांच टीम को निर्देश दिया कि अपडेट जांच रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत करें.
यह भी पढ़ेंःरेमडेसिविर की कालाबाजारी केस की जांच से हाई कोर्ट असंतुष्ट, दी चेतावनी- कहीं सीबीआई को ना देना पड़े केस
मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में रेमडेसिविर की कालाबाजारी की जांच के बिंदु पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की. वहीं, याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता अपने-अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा.