झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

8 साल से जेल में बंद नाबालिग का मामलाः झारखंड हाई कोर्ट ने जल्द सुनवाई का दिया आश्वासन - hearing on minor lodged in jail for 8 years case

रांची पुलिस की एक छोटी-सी चूक से एक नाबालिग करीब 8 साल से जेल में बंद है. उसकी रिहाई के लिए झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दी गयी थी. इसको लेकर अदालत ने मामले की जल्द सुनवाई का आश्वासन दिया है.

jharkhand-high-court-assured-early-hearing-on-minor-lodged-in-jail-for-8-years-case
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Nov 16, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 7:36 PM IST

रांचीः पुलिस की गलती से नाबालिग 8 साल से जेल में बंद है. जूवेनाइल जस्टिस एक्ट का उल्लंघन मामले को लेकर शीघ्र सुनवाई का आश्वासन झारखंड हाई कोर्ट ने दिया है. नाबालिग की रिहाई के लिए अधिवक्ता ने विशेष सुनवाई का आग्रह कोर्ट से किया गया था.

इसे भी पढ़ें- पुलिस की गलती से 8 साल से जेल में है नाबालिग! हाई कोर्ट से रिहाई की मांग

एक नाबालिग को रांची में हत्याकांड के एक मामले में आरोपी बनाया और पुलिस ने उसे जेल में डाल दिया. पुलिस की गलती के कारण नाबालिग करीब 8 वर्ष से जेल में रहने को मजबूर है. नाबालिग की रिहाई के लिए हाई कोर्ट में दायर याचिका पर शीघ्र सुनवाई की मांग की गयी है.

जानकारी देते अधिवक्ता

ये पूरा मामला साल 2013 का है और रांची के रातू थाना में मामला दर्ज किया गया था. हत्याकांड में जिस नाबालिग को आरोपी बनाकर जेल भेजा गया वो बोकारो जिला का रहने वाला है. अधिवक्ता अनूप कुमार अग्रवाल ने बताया कि अदालत में मामले की विशेष सुनवाई का आग्रह किया गया है. अदालत ने अधिवक्ता को आश्वस्त किया है कि स्पेशल बेंच का गठन कर मामले की शीघ्र सुनवाई की जाएगी.

अधिवक्ता ने बताया कि जूवेनाइल जस्टिस एक्ट के अनुसार नाबालिग को अधिकतम 3 साल की सजा दी जा सकती है. लेकिन पुलिस की गलती से नाबालिग 8 साल से जेल में रहने को मजबूर है, जिससे उसका भविष्य अंधकारमय हो गया है. इसलिए अदालत से आग्रह किया गया है कि उसकी भविष्य को ध्यान में रखते हुए उसकी रिहाई की जाए. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका के माध्यम से अदालत को यह बताया गया है कि वह करीब आठ साल से जेल में बंद है. इस मामले में अभी ट्रायल भी नहीं शुरू हुआ है. ऐसे में उसे तीन साल से अधिक जेल में रखना अवैध है.

Last Updated : Nov 16, 2021, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details