झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

फिजिकल कोर्ट शुरू करने के लिए हाईकोर्ट ने मांगा सुझाव, अधिवक्ता दो नवंबर से जमा कर सकेंगे लिखित सुझाव

झारखंड हाई कोर्ट में फिजिकल कोर्ट शुरू करने की तैयारी जोरों पर है. हाईकोर्ट ने फिजिकल कोर्ट कैसे शुरू किया जाए इसको लेकर अधिवक्ताओं से सुझाव मांगा है.

physical court will start in jharkhand HC
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Nov 1, 2020, 4:53 PM IST

रांची: हाई कोर्ट ने फिजिकल कोर्ट शुरू करने की तैयारी प्रारंभ कर दी है. इसके लिए झारखंड हाईकोर्ट ने अधिवक्ताओंं से 2 नवंबर से अपना सुझाव अदालत में लिखित रूप से पेश करने को कहा है. झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने प्रयोग के तौर पर फिजिकल कोर्ट शुरू करने के लिए अधिवक्ताओं को अपना सुझाव देने को कहा है. हाईकोर्ट प्रशासन ने इसके लिए पूर्व में नोटिस जारी कर कहा था कि जिन मामले में अधिवक्ताओं को फिजिकल कोर्ट जरूरी लगता है उन मामलों के लिए अधिवक्ता अपना मंतव्य अदालत को दे दें.

ये भी पढ़ें-रांचीः अवैध संबंध को लेकर गोलीबारी, महिला को लगी गोली, आरोपी ने की आत्महत्या

अदालत ने वकीलों से पूछा है कि, वे किन मामलों में फिजिकल कोर्ट चाहते हैं? इसे कैसे शुरू किया जा सकता है? इसके लिए उन्हें लिखित आवेदन देना होगा. इसके लिए मामले के सभी पक्षों को लिखित आवेदन देने को कहा है. उनके आवेदन पर झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित कमेटी निर्णय लेगी. इसके बाद फिजिकल कोर्ट प्रारंभ की जाएगी.

जानकारी के अनुसार पिछले मार्च से कोरोना के इस वैश्विक संकट के कारण हुए लॉकडाउन को लेकर हाई कोर्ट में फिजिकल कोर्ट बंद कर दिया गया था. अभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले पर सुनवाई चल रही है लेकिन अधिवक्ताओं ने अदालत में फिजिकल कोर्ट की मांग की है. उसी मांग को देखते हुए हाईकोर्ट ने फिजिकल कोर्ट कैसे शुरू किया जाए इसको लेकर सुझाव मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details