रांचीः झारखंड सरकार ने राज्य में फ्री वैक्सीनेशन का फैसला लिया है. सरकार 18 से 45 साल के लोगों को फ्री में टीका देगी. राज्य के 1 करोड़ 57 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा. सरकारी और निजी अस्पतालों में यह अभियान चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जानकारी दी है. इस संबंध में सारी तैयारी पूरी करने के बाद मुख्यमंत्री विधिवत इसकी घोषणा करेंगे.
झारखंड में 18 साल से ऊपर सभी लोगों को फ्री में मिलेगा टीका, सरकार ने लिया फैसला - jharkhand corona update
23:27 April 22
फ्री वैक्सीनेशन
ये भी पढ़ेंःकोरोना को लेकर हुई बैठक के बाद बोले CM, लोगों को उपलब्ध कराएं बेहतर चिकित्सीय सुविधा
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि झारखंड में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन राज्य सरकार फ्री में देगी. उन्होंने लिखा है कि इस विकट संक्रमण में लोगों की मदद के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है. मुझे विश्वास है कि सभी के सहयोग से हम कोरोना को फिर मात देंगे. कोरोना हारेगा, झारखंड जीतेगा.
दरअसल 1 मई से भारत सरकार ने 18 से 45 साल के लोगों को कोरोना का टीका लगाने की मंजूरी दे दी है. जिसके बाद से छत्तीसगढ़ और बिहार ने पहले ही टीका फ्री में लगाने की घोषणा की है. अब झारखंड सरकार ने मुफ्त में टीका देने का एलान किया है. राज्य सरकार इस अभियान में 2सौ करोड़ रुपये खर्च करेगी.