रांची: वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन के चौथे फेज में राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर अब औद्योगिक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. हालांकि उन गतिविधियों को लेकर अभी और स्पष्ट होना है कि किस तरह के उद्योग धंधों को शुरू किया जाएगा.
सरकार के निर्देश के अनुसार औद्योगिक इलाकों में गतिविधियां शुरु होनी है, लेकिन जानकारी के अनुसार कंटेनमेंट जोन के बाहर यह गतिविधियां शुरू होंगी. राज्य सरकार ने तय किया है कि वह केंद्र की गाइडलाइन को फॉलो करेगी.