झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

केंद्र की गाइडलाइन को फॉलो करेगी झारखंड सरकार, लॉकडाउन 4.0 पर चेंबर सदस्य से बातचीत

लॉकडाउन के चौथे चरण में झारखंड में भी औद्योगिक गतिविधियां शुरू करने पर विचार हो रहा है. हलांकि अभी तक कुछ आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. राज्य सरकार ने कहा है कि केंद्र की गाइडलाइन को फॉलो किया जाएगा. इन्ही मुद्दों पर ईटीवी भारत ने बातचीत की झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ सदस्य पवन शर्मा से.

By

Published : May 19, 2020, 6:01 PM IST

Jharkhand government will follow the guidelines of Central government
लॉकडाउन 4.0 पर चेंबर सदस्य से बातचीत

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन के चौथे फेज में राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर अब औद्योगिक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. हालांकि उन गतिविधियों को लेकर अभी और स्पष्ट होना है कि किस तरह के उद्योग धंधों को शुरू किया जाएगा.

झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य से बातचीत

सरकार के निर्देश के अनुसार औद्योगिक इलाकों में गतिविधियां शुरु होनी है, लेकिन जानकारी के अनुसार कंटेनमेंट जोन के बाहर यह गतिविधियां शुरू होंगी. राज्य सरकार ने तय किया है कि वह केंद्र की गाइडलाइन को फॉलो करेगी.

ये भी पढ़ें-कभी गैंगवार के लिए बदनाम था धनबाद का यह इलाका, लॉकडाउन में बेहद सतर्क हैं यहां के लोग

इस बाबत फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ सदस्य पवन शर्मा ने कहा कि औद्योगिक गतिविधियां शुरू करना, इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से व्यापारी और उसमें काम करने वाले लोगों की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details