पटनाः कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. अब लॉक डाउन को 3 मई से 17 मई तक बढ़ा दिया गया है और सरकार अब कई तहत की सुविधा भी दूसरे जगह फंसे लोगों के लिए कर रही है. लेकिन फिर भी लोगों का दूसरे राज्यों से पलायन बंद नहीं हुआ है.
लोग हरियाणा, दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, उड़ीसा, झारखण्ड जैसे शहरों से पैदल चलकर अपने-अपने घर प्रस्थान कर रहे हैं. पैदल ही नहीं लोग साइकिल से भी कई राज्यों से अपने-अपने घर पहुंचने में लगे हुए हैं. सरकार के लाख इंजमाम करने के बावजूद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं. इसी दौरान सोमवार को झारखंड सरकार ने पहल करते हुए झारखंड से 57 मजदूरों को बिहार भेजने का काम किया है.
17 मई तक बढ़ी है लॉक डाउन की अवधि
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के गाइडलाइन के बाद राज्य सरकार ने पहल करना शुरू कर दिया है और एक राज्य से दूसरे राज्य में लोगों को भेजने का काम चल रहा है. उसी कड़ी में झारखंड में मजदूरी कर रहे बिहार के 57 लोगों को झारखंड सरकार ने बस के माध्यम से उन्हें पटना कंट्रोल रूम भेज दिया. जहां से बिहार सरकार लिस्ट बनाकर उन लोगों को अपने-अपने घर तक छोड़ने का काम करेगी.