झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड सरकार का आदेश: अब कोई भी व्यक्ति करा सकता है कोरोना जांच, नहीं लेनी होगी डॉक्टर की सलाह - कोरोना को लेकर झारखंड सरकार का आदेश

झारखंड सरकार ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि कोविड-19 जांच करवाने के लिए किसी तरह के चिकित्सकीय पर्ची की आवश्यकता नहीं है. कोई भी व्यक्ति जरूरत के अनुसार स्वाब संग्रह केंद्र में अपना जांच करवा सकता है.

Jharkhand government order regarding corona test
झारखंड सरकार

By

Published : Jul 10, 2020, 7:21 AM IST

रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए और जांच की प्रक्रिया को तेज करने के लिए भारत सरकार और आईसीएमआर ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के लिए विशेष आदेश जारी किया है, जिसमें यह तय किया गया है कि अब किसी भी व्यक्ति को कोरोना की जांच कराने के लिए चिकित्सकों से लिखित पर्ची अनिवार्य नहीं होगी.

भारत सरकार और आईसीएमआर द्वारा टेस्ट ट्रैक और ट्रीट नीति के आलोक में झारखंड सरकार ने भी आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि कोविड-19 जांच करवाने के लिए किसी तरह के चिकित्सकीय पर्ची की आवश्यकता नहीं है. कोई भी व्यक्ति जरूरत के अनुसार स्वाब संग्रह केंद्र में अपना जांच करवा सकता है.

ये भी पढ़ें:'वोकल फॉर लोकल' के सपने को साकार करते संगीत सोनल, 350 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

बता दें कि पहले कोरोना जांच कराने के लिए चिकित्सकों से पर्ची लिखवाना पड़ता था और पर्ची पर चिकित्सकों की अनुमति प्राप्त होने के बाद ही कोई भी व्यक्ति स्वाब संग्रह केंद्र में कोरोना टेस्ट करवा सकता था, लेकिन आईसीएमआर के गाइडलाइन के बाद झारखंड में अब किसी भी व्यक्ति को कोरोना जांच करवाने के लिए चिकित्सकों की सलाह नहीं लेनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details