रांचीः झारखंड सरकार राज्य के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगी. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसके तहत राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा और ओलंपियाड के आलावे क्लैट की विशेष कोचिंग कराई जाएगी. एनडीए के लिए भी तैयारी कराने का प्रस्ताव है. विभागीय प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी का केवल इंतजार है.
ये भी पढ़ेंःझारखंड में शिक्षा स्तर को सुधारने में जुटी सरकार, बनकर तैयार होगा 80 मॉडल स्कूल
सरकारी स्कूलों के गरीब छात्रों के लिए सुनहरा मौका, झारखंड सरकार कराएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी - government school of jharkhand
झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने में आसानी होगी. अब सरकार उनके लिए विशेष कोचिंग की व्यवस्था करने जा रही है. विभागीय प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दे दी है.
मुख्यमंत्री ने दे दी है अपनी सहमतिःबताते चलें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दी है. अब इसे कैबिनेट से स्वीकृति का इंतजार है. राज्य सरकार के आकांक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में कक्षा सातवीं से लेकर 10वीं तक के छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, (एनटीएसई) ओलंपियाड और कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को (क्लैट) की विशेष कोचिंग कराई जाएगी.
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज और ओलंपियाड और क्लैट के लिए तैयारीःगौरतलब है कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग -मेडिकल की तैयारी आकांक्षा कोचिंग सेंटर के तहत करवाई जा रही है. अब अन्य प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए आकांक्षा कार्यक्रम का विस्तार किया जा रहा है. इसके अंतर्गत अब राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद द्वारा संचालित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा और ओलंपियाड की विशेष आवासीय कोचिंग के लिए 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा. इनमें कक्षा 7 से 25 कक्षा से 8 से 25, कक्षा 9 से 25 और कक्षा 10 के 25 विद्यार्थी होंगे. वही कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के लिए कक्षा 11 से 50 और कक्षा 12 से 50 यानी कुल 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है और इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति भी दे दी है.