रांचीः प्रोजेक्ट भवन में लंबे समय तक अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार द्वारा कोल ब्लॉक ऑक्शन किया गया है यह जल्दबाजी का फैसला लगता है. इसीलिए राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार से आग्रह किया गया था कि कोल ब्लॉक की नीलामी पर जल्दबाजी न किया जाए. वहीं उन्होंने कहा कि कोयला के क्षेत्र से जुड़े मजदूर की परेशानी लगातार बनी हुई है. इसके साथ ही साथ विस्थापन की भी समस्या लगातार बनी हुई है.
कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया के खिलाफ SC पहुंची झारखंड सरकार, हेमंत ने कहा- पीएम ने जल्दबाजी में लिया फैसला - coal mines auction process challenged
प्रोजेक्ट भवन में लंबे समय तक अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोल ब्लॉक ऑक्शन जल्दबाजी का फैसला लगता है. केंद्र सरकार को कोल ब्लॉक नीलामी पर राज्य सरकार से राय लेकर ही इस पर कुछ निर्णय लेना चाहिए. इस दौरान उन्होंने गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत को लेकर कहा कि बिहार में चुनाव को लेकर इस अभियान की शुरूआत की गई है.
ये भी पढ़ें-गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरूआत, हजारीबाग में 4 महीने में 500 करोड़ होगी खर्च
गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत
प्रधानमंत्री द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत किए जाने पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने तो महीने भर पहले झारखंड में ये काम शुरु कर दिया है. बड़े पैमाने पर लोग काम से जुड़ रहे हैं. आज का कर्यक्रम से यही स्पष्ट होता है कि मुझे लगता है बिहार चुनाव को ध्यान में रख कर इस योजना का बिगूल फूंका गया है. केंद्र सरकार ने तो झारखंड के तीन ही जिले में ये कार्य प्रारंभ किया है, हमने तो पूरे राज्य में पहले प्रारंभ कर दिया है. आज लगभग 6 लाख से ज्यादा लोग को काम मिल रहा है 10 लाख से अधिक लोगों को जोड़े जायेंगे.