रांची: वैश्विक महामारी कोरोना की मार झेलने वाले प्रवासी मजदूरों को उनके घरों में किस तरह रोजगार उपलब्ध कराया जाए, इसको लेकर राज्य सरकार ने प्लानिंग शुरू कर दी है. आधिकारिक सूत्रों की माने तो सरकार के सामने कुशल श्रमिकों के एकोमोडेशन को लेकर ज्यादा समस्या हो रही है. आंकड़ों के अनुसार 70% से अधिक वैसे मजदूर हैं जो अलग-अलग क्षेत्रों में दक्ष हैं.
ऐसे में एक तरफ जहां ग्रामीण इलाकों में मनरेगा के सहारे उन्हें रोजगार देने की कोशिश की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ इन्हें शहरी इलाकों में निर्माण क्षेत्र से जोड़ने की कवायद शुरू की गई है.
मंत्री और सीएम ने भी माना कुशल श्रमिकों की संख्या है ज्यादा
राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने साफ किया है कि लौट रहे प्रवासी श्रमिकों में एक बड़ा वर्ग कुशल श्रमिकों का है. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर वैसे प्रवासियों की मैपिंग की जा रही है. सूत्रों की मानें तो झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी से जुड़ी सखी मंडल की महिलाओं को इस काम में लगाया गया है, जो अलग-अलग सेक्टर में दक्ष मजदूरों की लिस्ट तैयार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-SPECIAL: सब्जी व्यापारी परेशान, आधे से कम भाव में बिक रही सब्जियां
मुख्यमंत्री ने भी कहा कि बड़ी संख्या कुशल श्रमिकों की है, जिनकी मैपिंग की गई है. उन्हें उनकी योग्यता के आधार पर काम दिए जाने की तैयारी चल रही है. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस बाबत सारी प्लानिंग कर ली गई है और शहरी इलाकों में उन्हें रोजगार मिले इसका भी प्रयास किया जा रहा है.