झारखंड

jharkhand

होटल अशोका में झारखंड सरकार की होगी सबसे अधिक भागीदारी, एमओयू कर राज्य सरकार ने लिया फैसला

By

Published : Nov 24, 2020, 8:26 PM IST

रांची के होटल अशोका को लेकर झारखंड सरकार ने सारी हिस्सेदारी खरीदने की पहल की है. जिसके तहत आज 51 फीसदी शेयर खरीदा गया है. मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बहुत जल्द होटल अशोक झारखंड सरकार का हिस्सा होगा.

hotel-ashoka
होटल अशोका

रांची: होटल अशोका के 51 फीसदी शेयर खरीदने के लिए झारखंड सरकार और आईटीडीसी के बीच एमओयू हुआ. होटल अशोका का 49 फीसदी शेयर बिहार के पास था जबकि 51 फीसदी शेयर आईटीडीसी के पास था. बिहार से झारखंड अलग होने के बाद 12 फीसदी शेयर ही झारखंड के हिस्से आया था. लगभग 20 साल बाद हेमंत सरकार ने इसकी सारी हिस्सेदारी खरीदने की पहल की. जिसके तहत आज 51 फीसदी शेयर खरीदा गया है. जल्दी ही बिहार का शेयर भी खरीदने के लिए बिहार के साथ झारखंड सरकार एमओयू करेगी.

देखें वीडियो

झारखंड सरकार की तरफ से नया पहल
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार की तरफ से नई पहल की जा रही है. ये कार्यक्रम बहुत छोटा है पर इसके मायने बहुत बड़े हैं. झारखंड के लिए खनिज संपदा, खनन कार्य, खनिज से जुड़े नीतियों से थोड़ा हट कर कदम उठाया है. ये कदम पर्यटन के क्षेत्र में है. मुख्यमंत्री ने कहा झारखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं लेकिन दुख इस बात का है कि पर्यटन की दिशा में बहुत से ऐसे कदम नहीं उठाए. जिस पर गर्व कर सकें. उन क्षेत्रों को भी छूने का प्रयास कर रहे हैं जो अनछुआ है.

होटल अशोक झारखंड सरकार का होगा हिस्सा
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य का छोटा सा भूमि का टुकड़ा 3 एकड़ जो लगभग 3 हिस्सो में बंटा था, उस संपत्ति पर भी पूर्ण हिस्सेदारी का प्रयास किया है. जिसके तहत होटल अशोका राज्य सरकार के अधीन होना चाहिए. उन्होने कहा कि आज के कदम से संकेत मिल रहा होगा कि बहुत जल्द होटल अशोक झारखंड सरकार का हिस्सा होगा. पर्यटन का जो पहला पड़ाव, ठहराव है वो होटल अशोका बनने जा रहा है.

ये भी पढ़े-रांची में सड़क निर्माण में अनियमितता पर भड़की मेयर, गुणवत्ता सुधार नहीं होने पर कर्रवाई की दी चेतावनी

होटल अशोक अभिन्न अंग के रूप में होगा स्थापित
झारखंड सरकार अपनी संपत्ति को लेकर काफी गंभीर है और संवेदनशील है. सरकारी संपत्ति हर हाल में सरकार संरक्षित करें सभी विभाग को सूचित किया गया है कि पैसे जरूर देगें लेकिन जमीन नहीं देगें. राज्यवासियों के लिए होटल अशोक हर रूप में अभिन्न अंग के रूप में स्थापित होगा. वहीं, आईटीडीसी के कमर्शियल एंड मार्केटिंग के अधिकारी पीयूष तिवारी ने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार की इस पहल से अशोका होटल के कर्मचारियों की दशा और दिशा तय होगी और पर्यटन के क्षेत्र में एक बेहतर भविष्य दिखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details