झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राज्य के 12 और नक्सली हुए इनामी, एक लाख से लेकर 10 लाख तक इनाम घोषित

झारखंड सरकार के गृह विभाग ने 12 नए नक्सलियों पर इनाम घोषित किया है. जिसके बाद झारखंड में इनामी नक्सलियों की संख्या 208 हो जाएगी.

reward on 12 new Naxalites in ranchi
12 और नक्सली हुए इनामी

By

Published : Mar 19, 2020, 9:51 AM IST

रांचीः झारखंड सरकार के गृह विभाग ने 12 नए नक्सलियों पर इनाम की घोषणा कर दी है. जिन बड़े नक्सलियों पर इनाम घोषित किया गया है वह टेरर फंडिंग में फरार चल रहे हैं. इनमें अनिश्चय गंजू, जोनल कमांडर रघुवंश गंझू सहित कई बड़े नक्सली शामिल है. गृह विभाग ने इससे संबंधित सूचना और पूरी सूची स्पेशल ब्रांच को भेज दी है.

झारखंड सरकार
इनामी नक्सलियों की संख्या हुई 208
गृह विभाग ने जिन 12 नक्सलियों के परिणाम की घोषणा की है. उसमें से एक जोनल कमांडर, छह सब जोनल कमांडर, एक एरिया कमांडर और चार कैडर नक्सल शामिल है. झारखंड में पहले से ही 196 नक्सलियों परिणाम की घोषणा की गई है. नए 12 नक्सलियों की संख्या जोड़ने से इनामी नक्सलियों की संख्या 208 हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- लातेहार: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

आत्मसमर्पण करते हैं तो मिलेगा नीति का लाभ
जिन 12 नक्सलियों पर इनाम की घोषणा की गई है वे अगर आत्मसमर्पण करते हैं तो उन्हें आत्मसमर्पण नीति के तहत उन्हें ही उन पर घोषित इनाम की राशि मिलेगी. वहीं अगर यह नक्सली आत्मसमर्पण नहीं करते हैं और इनके बारे में कोई सूचना देता है और अगर इनकी गिरफ्तारी होती है तो वहीं नाम की राशि सूचना देने वाले को मिलेगी. 12 नक्सलियों पर जो इनाम की घोषणा हुई है, उसमें एक लाख से 10 लाख तक कि इनामी राशि है.

किन-किन पर हुआ है इनाम की घोषणा

रघुवंश गंजू उर्फ, चरेतन गंजू , इनाम दस लाख


बिरसेन गंझू उर्फ रामखेलावन गंझू , इनाम 5 लाख


दीनू उरांव उर्फ दिलेश्वर, इनाम - दो लाख


कृष्णा गंझू , इनाम - 5 लाख


राकेश गंझू , इनाम 5 लाख


अनिश्चय गंझू, इनाम 5 लाख


उदेश गंझू, इनाम - 5 लाख


विकास गंझू, इनाम - पांच लाख


कालू जी उर्फ बंधु इनाम, एक लाख


बाबूलाल उर्फ बबलू राम, इनाम- 1 लाख


सनातन उर्फ भगीना इनाम - एक लाख


बबलू भागती, इनाम- एक लाख

ABOUT THE AUTHOR

...view details