झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

1 रुपये में रजिस्ट्री योजना को झारखंड सरकार ने किया बंद, जानिए महिलाओं की राय - Government of Jharkhand closed government scheme

झारखंड सरकार ने महिलाओं के नाम से एक रुपये में रजिस्ट्री की योजना बंद कर दी है. इसे जहां कई महिलाएं सराहनीय कदम बता रही हैं तो कई इसे सरकार का फायदा बता रही हैं.

Jharkhand government closed registry scheme
1 रुपए में रजिस्ट्री योजना को झारखंड सरकार ने किया बंद

By

Published : May 16, 2020, 8:06 PM IST

रांची: झारखंड में पिछली सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक रुपए में महिलाओं के नाम 50 लाख तक की अचल संपत्ति की रजिस्ट्री की सुविधा को वापस ले ली गई है. कोविड-19 के मद्देनजर उत्पन्न हुए आर्थिक कारणों को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है.

वीडियो में देखिए महिलाओं की राय

निबंधन कार्यालय में एक दिन में अधिकतम 40 दस्तावेजों की रजिस्ट्री की भी सीमा निर्धारित कर दी गई है. राज्य सरकार ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दिया है. महिलाओं के नाम एक रुपए में रजिस्ट्री योजना की झारखंड में खूब सराहना की गयी थी. इस योजना के शुरू होने से महिलाओं के नाम संपत्ति खरीदे जाने लगे थे.

ये भी पढ़ें-बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट ने विधानसभा अध्यक्ष से की मांग, बाबूलाल मरांडी को जल्द बनाएं नेता प्रतिपक्ष

इस योजना के बंद होने के बाद कई महिलाओं ने खेद व्यक्त किया है तो कई महिलाओं ने इसे सराहनीय कदम बताया है. उनकी माने तो अभी पूरे देश की आर्थिक व्यवस्था खराब हो चुकी है. ऐसे में सरकार के पास रेवेन्यू जाएगी तो गरीबों का भला होगा और अधिक से अधिक लोगों तक इस पैसे से राशन पहुंच सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details