झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कब होगी होली ? राज्य सरकार ने घोषित की छुट्टी की तारीख - Celebration of Holika Dahan

झारखंड में होली के मौके पर सरकारी कर्मियों की बल्ले बल्ले हो गई है. झारखंड सरकार ने होली मनाने की तिथि को लेकर संशय को देखते हुए 18 मार्च के साथ 19 मार्च को भी छुट्टी की घोषणा की है. सरकार के इस फैसले के बाद सरकारी कर्मियों को एक साथ तीन दिनों की छुट्टी मिल जाएगी.

Declaration of holiday on March 19
Declaration of holiday on March 19

By

Published : Mar 17, 2022, 2:33 PM IST

रांची: इस बार झारखंड में होली कब मनाई जाएगी. इस सवाल का जवाब सभी जानना चाह रहे हैं. डाउट इस वजह से है क्योंकि राज्य सरकार ने एन.आई. एक्ट के तहत 18 मार्च को होली की छुट्टी घोषित कर रखी है. वहीं दूसरी तरफ ज्योतिषीय गणना के आधार पर 17 मार्च की देर रात होलिका दहन का संयोग बनने की वजह से 19 मार्च को होली मनाने की बात कही जा रही है. इसी आधार पर कई राज्यों ने 19 मार्च को ही होली की छुट्टी घोषित की है. इसे देखते हुए झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने 19 मार्च यानी शनिवार को भी होली की छुट्टी घोषित कर दी है.

ये भी पढे़ं- इस बार होलिका दहन में है भद्रा का साया, जाने होलिका दहन का शुभ समय

झारखंड में होली की छुट्टी

अच्छी बात यह है कि पूर्व में घोषित 18 मार्च की छुट्टी को भी बहाल रखा गया है. राज्य सरकार की इस घोषणा की वजह से सरकारी कर्मियों की बल्ले बल्ले हो गई है. अब उन्हें एक साथ 3 दिन की छुट्टी मिल जाएगी. पूर्व में तय 18 मार्च की छुट्टी के अलावा शनिवार यानी 19 मार्च के साथ साथ रविवार की साप्ताहिक छुट्टी मिल जाएगी. सबसे खास बात यह है कि कार्मिक विभाग की तरफ से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि पूर्व में 18 मार्च को छुट्टी घोषित थी लेकिन अन्य माध्यमों से 19 मार्च को होली मनाए जाने की खबर के आलोक में 19 मार्च को भी होली की छुट्टी घोषित की जाती है.

19 मार्च को छुट्टी की घोषणा

अब सवाल यह है कि झारखंड में लोग 18 मार्च को होली मनाएंगे या 19 मार्च को. लेकिन ज्यादातर लोगों का मानना है कि 17 मार्च की देर रात होलिका दहन का मुहूर्त है, इसलिए झारखंड में 19 मार्च को ही होली मनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details