झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गोल्डन गर्ल आशा किरण बारला ने कुवैत में बनाया रिकॉर्ड, सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई - Jharkhand news

झारखंड के गुमला की बेटी आशा किरण बारला ने कुवैत में भी तिरेंगे की शान बढ़ाई है. यहां इन्होंने 800 मीटर रेस में नया रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है (Asha Kiran Barla made record in Kuwait). इनकी इस उपलब्धी पर सीएम हेमंत सोरेन ने इन्हें बधाई दी है.

Asha Kiran Barla made record in Kuwait
Asha Kiran Barla made record in Kuwait

By

Published : Oct 16, 2022, 9:43 AM IST

रांची: कुवैत में आयोजित एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गुमला की नेशनल एथलीट आशा किरण बारला ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए 800 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता है (Asha Kiran Barla made record in Kuwait). इनकी जीत पर सीएम हेमंत सोरेन ने भी इन्हें बधाई दी है. आशा किरण बारला ने 800 मीटर के फाइनल में 2ः06.79 सेकेंड के साथ एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रिकॉर्ड बनाया है.

ये भी पढ़ें:झारखंड की आशा किरण बारला ने जीता स्वर्ण पदक, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुई क्वालीफाई

कुवैत में आशा किरण की जीत पर सीएम हेमंत सोरेन ने बधाई देते हुए ट्वीट किया 'बधाई और शुभकामनाएं. कुवैत में आयोजित चौथी एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गुमला की आशा किरण बारला ने 800 मीटर दौड़ में नए रिकॉर्ड समय 2:06.79 मिनट के साथ गोल्ड जीता'

एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आशा किरण बारला का 800 मीटर फाइनल में मुकाबला इंडोनेशिया, इराक, श्रीलंका और सीरिया के धावकों से हुआ. जिसमें इन्होंने 2:06.79 मिनट के साथ पूरा करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड हासिल किया. आशा के घर में मैच देखने को टीवी का अभाव था, जिसके लिए गुमला प्रशासन ने अपनी ओर से पहल करते इसे उसके परिजन को उपलब्ध कराया है.

कामडारा प्रखंड के नावाडीह गांव की रहने वाली आशा किरण बारला ने इससे पहले भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने खेलो इंडिया समेत अन्य प्रतियोगिताओं में भी मेडल हासिल किए हैं. आशा किरण ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 2017 में एक गोल्ड, 2018 में तीन गोल्ड, 2019 में एक गोल्ड, 2021 में एक सिल्वर और 2022 में भी दो गोल्ड जीत चुकी हैं. इसके अलावा आशा 2022 में 17वीं राष्ट्रीय यूथ नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी नया मीट रिकॉर्ड बनाते हुए 800 मीटर रेस में गोल्ड हासिल किया था. इसी प्रतियोगिता के आधार पर इन्हें कुवैत जाने का मौका मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details