झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

20वीं जूनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिपः झारखंड के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन, दो गोल्ड समेत 20 पदकों पर जमाया कब्जा - रांची की खबर

पंजाब में आयोजित 20वीं जूनियर नेशनल वुशू प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने दो स्वर्ण पदक समेत 20 पदकों पर कब्जा किया है. इस प्रतियोगिता में मिली शानदार जीत के बाद खिलाड़ियों को बधाई देने का सिलसिला जारी है.

Junior National Wushu Championship
जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप

By

Published : Oct 28, 2021, 1:52 PM IST

रांची: पंजाब में आयोजित 20 वीं जूनियर नेशनल वुशू प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई है. झारखंड दल को दो स्वर्ण सहित कुल 20 पदक मिले हैं. इस प्रतियोगिता में झारखंड से 40 खिलाड़ी शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 का आगाज, सीएम हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

नेशनल वुशू प्रतियोगिता में झारखंड का जलवा
पंजाब के जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित 20वीं जूनियर नेशनल वुशू प्रतियोगिता में झारखंड की टीम का जलवा दिखा. जहां टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण समेत कुल 20 पदकों पर कब्जा जमाया.

वुशू प्रतियोगिता में झारखंड को 20 पदक

वुशू प्रतियोगिता में जिन खिलाड़ियों ने पदक जीतकर झारखंड का नाम रौशन किया है. उनके नाम इस प्रकार हैं.

खिलाड़ियों के नाम पदक के नाम पदक की संख्या
विशाल गंझू गोल्ड 2
प्लेटोदिप सिंह रजत पदक 1
तनुश्री रजत पदक 1
आस्था उरांव रजत पदक 1
संजना कुमारी रजत पदक 1
शिवम उरांव कांस्य पदक 2
पिंटू महतो कांस्य पदक 2
संजना कुमारी कांस्य पदक 2
विशाल गंझू कांस्य पदक 1
कुसुम कुमारी कांस्य पदक 1
शीतल कुमारी कांस्य पदक 1
रोशनी कुमारी कांस्य पदक 1
सोनाली कुमारी कांस्य पदक 1
तनुश्री कांस्य पदक 1
आस्था उरांव कांस्य पदक 1
आरती कुमार कांस्य पदक 1


खिलाड़ियों को शुभकामनाएं
झारखंड दल की इस सफलता पर खिलाड़ियों को कई लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं. शुभकामना देने वालों में झारखंड वुशू एसोसिएशन के प्रेसीडेंट चंचल भट्टाचार्य, झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मधुकांत पाठक और कोषाध्यक्ष शिवेंद्र नाथ दुबे सहित कई खिलाड़ी और अधिकारी शामिल हैं.

15 सौ खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

बता दें कि पंजाब के जालंधर में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 1500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस चैंपियनशिप में सांडा और ताओलू- 45 किग्रा, 48 किग्रा, 52 किग्रा, 56 किग्रा, 60 किग्रा, 65 किग्रा, 70 किग्रा, 75 किग्रा, 80 किग्रा लड़के वर्ग और 45 किग्रा, 48 किग्रा, 52 किग्रा, 56 किग्रा, 60 किग्रा लड़की वर्ग के मुकाबले करवाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details