रांची:झारखंड स्थापना दिवस (Jharkhand Foundation Day) पर राज्य के 57 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को पदक से नवाजा गया है. इनमें विशिष्ट सेवा के लिए झारखंड राज्यपाल पदक, वीरता के लिए झारखंड मुख्यमंत्री पदक और सराहनीय सेवा के लिए झारखंड पुलिस पदक शामिल है. जैप वन ग्राउंड (JAP 1 Ground) में हुए अलंकरण समारोह में सबसे ज्यादा तालियां झारखंड जगुआर (Jharkhand Jaguar) ने बटोरी. नक्सलियों के खिलाफ लोहा लेने वाली झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) की पहली अपनी फोर्स ने हर मोर्चे पर बेहतरीन काम कर आधे से अधिक मेडल अपनी झोली में डाल लिया. 15 नवंबर, 2000 को बिहार से अलग होकर झारखंड राज्य अस्तित्व में आया. तब से हर स्थापना दिवस पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाता है.
तेज बारिश के बीच हुआ अलंकरण समारोह
अलंकरण समारोह के दौरान राजधानी रांची (Ranchi) में जबरदस्त बारिश हुई, लेकिन तेज बारिश के बावजूद पदाधिकारियों और जवानों का उत्साह चरम पर था, बारिश के बीच भी जवानों ने भव्य परेड का पर्दशन किया.