रांची: देश भर में आज जगतगुरु, जगत के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की आराधना की जा रही है. इसको लेकर रांची में भी विश्वकर्मा पूजा का उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि क्या आप जानते हैं कि 89 वर्ष पुराना झारखंड का एकमात्र विश्वकर्मा मंदिर कहां है. अगर नहीं, तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि यह मंदिर रांची के महात्मा गांधी रोड स्थित विश्वकर्मा लेन में विश्वकर्मा समाज द्वारा 1930 में बनवाया गया था. इसका इतिहास और कहानियां काफी रोचक है.
ऐसा माना जाता है कि यह झारखंड का पहला विश्वकर्मा मंदिर है. 1928 में संत मोनी बाबा विश्वकर्मा भगवान की फोटो रखकर यहां पूजा अर्चना किया करते थे. तब विश्वकर्मा समाज द्वारा 1930 में इस मंदिर को बनवाया गया और मोनी बाबा को सौंपा गया. उस दौरान यहां मूर्ति भी स्थापित की गई और तब से लेकर आज तक इस मंदिर के प्रति लोगों की आस्था भी जुड़ी हुई है. लोग यह भी कहते हैं कि झारखंड में इतना भव्य विश्वकर्मा मंदिर कहीं नहीं है. यह झारखंड का पहला मंदिर है जहां मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है.