रांचीःविश्व जनसंख्य दिवस पर झारखंड के सभी जिलों और प्रखंडों में परिवार नियोजन के अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये गये. इन आयोजनों के बीच नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 (2019-21) के बीच जारी आंकड़ें बताते हैं कि तमाम कोशिशों के बावजूद राज्य में टीएफआर यानी टोटल फर्टिलिटी रेट 2 या 2 से नीचे नहीं आया है. हालांकि, झारखंड के साथ बनें दो राज्य छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड ने प्रजनन दर को 2 से नीचे करने की उपलब्धि प्राप्त कर ली है. झारखंड का प्रजनन दर 2.4 है. वहीं, उत्तराखंड में यह 1.9 और छतीसगढ़ में 1.8 हो गया है, जो राष्ट्रीय औसत 2.0 से भी कम है.
यह भी पढ़ेंःWorld Population Day 2022: विश्व जनसंख्या दिवस पर रांची में सम्मान समारोह, डॉक्टरों ने पुरुष नसबंदी को बताया बेहतर
झारखंड का प्रजनन दर न सिर्फ दो के ऊपर है, बल्कि देश के पांच टॉप प्रजनन दर वाले राज्यों में झारखंड एक है. बिहार का प्रजनन दर जहां 3.0, मेघालय का प्रजनन दर 2.9, मणिपुर का प्रजनन दर का 2.9, उत्तर प्रदेश का प्रजनन दर 2.4 है. वहीं झारखंड का प्रजनन दर 2.4 है. झारखंड के ग्रामीण इलाकों में प्रजनन दर 2.5 है तो शहरी इलाकों में मात्र 1.6 है. ये आंकड़े बताते हैं कि राज्य में जनसंख्या को नियंत्रित करना है तो ग्रामीण इलाकों में जागरुकता अभियान तेज करना होगा.