झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की पल-पल की खबर - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019
झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी दल मैदान में जोर-आजमाईश में जुटे हैं. चुनाव प्रचार जोरों पर है. नॉमिनेशन का दौर भी जारी है.
झारखंड महासमर
रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की रणभेरी बज चुकी है. जंग के मैदान में हर कोई जीत की पताका लहराने के लिए पूरी मशक्कत से पसीना बहा रहा है. गठबंधन को लेकर भी तमाम दलों के बीच जमकर उठा-पटक हो रही है. कहीं टिकट मिलने की खुशी है तो कहीं टिकट कटने से नाराजगी. नाराज नेता पाला भी खूब बदल रहे हैं. चुनावी मौसम में हर पर नई हवा बह रही है. वहीं प्रचार अभियान नें अब स्टार प्रचारक भी कूद पड़े हैं.
- धनबाद के लतानी में कार से मिले 49 लाख रूपए
- टुंडी पूर्वी थाना क्षेत्र में एफएसटी ने पकड़ा
- चतरा में सीएम ने की लोगों से वोट की अपील
- चतरा में सीएम रघुवर दास करेंगे चुनावी सभा
- पार्टी प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट
- चौथे चरण के चुनाव की अधिसूचना आज से जारी
- चौथे चरण में 15 सीटों पर होंगे चुनाव
- रांची से बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह आज करेंगे नामांकन
- हटिया से बीजेपी प्रत्याशी नवीन जायसवाल भरेंगे पर्चा
- सिल्ली से जेएमएम प्रत्याशी सीमा महतो करेंगी नामांकन
- दूसरे चरण के चुनाव में कुल 260 उम्मीदवार आजमा रहे हैं किस्मत
- दूसरे चरण में 20 सीटों पर होने हैं चुनाव
- बहरागोड़ा से 14, घाटशिला से 16, पोटका से 10, जुगसलाई से 10
- जमशेदपुर पूर्वी से 20, जमशेदपुर पश्चिम से 20, सरायकेला से 7
- खरसावां से 16, चाईबासा से 13, मझगांव से 16, जगन्नाथपुर से 13
- मनोहरपुर से 14, चक्रधरपुर से 12, तमाड़ से 17, मांडर से 13
- तोरपा से 8, खूंटी से 11, सिसई से 10, सिमडेगा से 11, कोलेबिरा से 9 प्रत्याशी मैदान में
Last Updated : Nov 22, 2019, 12:56 PM IST